ETV Bharat / state

MIITJEE बिहटा के दो साल पूरे, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बांटे छात्रों को स्कॉलरशिप

मीटजी (MIIT JEE), बिहटा के दो साल पूरे होने के मौके पर 30 बच्चों को करीब 20 लाख रूपए के स्कॉलरशिप दिए गए. बच्चों को स्कॉलरशिप देने कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और सांसद रामकृपाल यादव मौजूद थे. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

raw
raw
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 9:28 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 10:48 PM IST

पटना: राजधानी पटना के बिहटा क्षेत्र स्थित मीटजी संस्था के दो साल पूरे होने पर स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) और स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव (MP Ram Kripal Yadav) शामिल हुए. इस मौके पर संस्था की तरफ से 30 बच्चों को करीब 20 लाख के स्कॉलरशिप दिए गए. बच्चों को यह स्कॉलरशिप मुख्य अतिथियों ने अपने हाथों से दिए. इस मौके पर मीटजी कैंपस में बच्चों ने साइंस एग्जीबिशन लगाया था.

यह भी पढ़ें: SDRF प्रशिक्षण शिविर में बोलीं डिप्टी CM रेणु देवी- 'सरकार जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार'

स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मीटजी संस्था के डायरेक्टर मनीष कुमार सिंह ने मुख्य अतिथियों को बुके देकर किया. इसके बाद दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम हुआ. अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि मीटजी जैसी संस्था बिहार में आ जाने से बिहार के छात्र-छात्राओं को मेडिकल, नीट और इंजीनियरिंग की तैयार करने राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. मीटजी जैसी संस्था अब बच्चों को स्कॉलरशिप के जरिए मदद कर रही है, यह काफी अच्छी बात है. इससे बिहार के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन होगा.

सांसद रामकृपाल यादव ने इस मौके पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मीटजी जैसी संस्था का आना काफी अच्छा है. ग्रामीण परिवेश के बच्चे अपने क्षेत्र में मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसी पढ़ाई की तैयारी कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि मीटजी संस्था, बिहटा के डायरेक्टर जनपारा गांव के रहने वाले हैं. उनकी यह सोच काफी अच्छी है. साथ ही बच्चों को स्कॉलरशिप देने का काम किया, जो काफी सराहनीय कार्य है.

मीटजी संस्था के डायरेक्टर मनीष कुमार सिंह ने कहा कि हमारे संस्था का आज दो साल पूरा हो चुका है, जो कि खुशी की बात है. हमारी संस्था से पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में अव्वल आ रहे हैं. आज पूरे बिहार भर से आए 30 छात्र-छात्राओं को 20 लाख की स्कॉलरशिप बांटी गई. जबकि हमारी संस्था की ओर से पढ़ने वाली छात्राओं को 100 प्रतिशत सब्सिडी देने की व्यवस्था है. वर्तमान में सभी छात्र छात्राओं को 30% की सब्सिडी दिया जा रहा है. कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधायक अनिल शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: लालू को सजा के ऐलान पर बोलीं उपमुख्यमंत्री रेणु देवी- 'सृष्टि का नियम है, जैसा करनी.. वैसी भरनी'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: राजधानी पटना के बिहटा क्षेत्र स्थित मीटजी संस्था के दो साल पूरे होने पर स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) और स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव (MP Ram Kripal Yadav) शामिल हुए. इस मौके पर संस्था की तरफ से 30 बच्चों को करीब 20 लाख के स्कॉलरशिप दिए गए. बच्चों को यह स्कॉलरशिप मुख्य अतिथियों ने अपने हाथों से दिए. इस मौके पर मीटजी कैंपस में बच्चों ने साइंस एग्जीबिशन लगाया था.

यह भी पढ़ें: SDRF प्रशिक्षण शिविर में बोलीं डिप्टी CM रेणु देवी- 'सरकार जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार'

स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मीटजी संस्था के डायरेक्टर मनीष कुमार सिंह ने मुख्य अतिथियों को बुके देकर किया. इसके बाद दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम हुआ. अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि मीटजी जैसी संस्था बिहार में आ जाने से बिहार के छात्र-छात्राओं को मेडिकल, नीट और इंजीनियरिंग की तैयार करने राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. मीटजी जैसी संस्था अब बच्चों को स्कॉलरशिप के जरिए मदद कर रही है, यह काफी अच्छी बात है. इससे बिहार के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन होगा.

सांसद रामकृपाल यादव ने इस मौके पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मीटजी जैसी संस्था का आना काफी अच्छा है. ग्रामीण परिवेश के बच्चे अपने क्षेत्र में मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसी पढ़ाई की तैयारी कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि मीटजी संस्था, बिहटा के डायरेक्टर जनपारा गांव के रहने वाले हैं. उनकी यह सोच काफी अच्छी है. साथ ही बच्चों को स्कॉलरशिप देने का काम किया, जो काफी सराहनीय कार्य है.

मीटजी संस्था के डायरेक्टर मनीष कुमार सिंह ने कहा कि हमारे संस्था का आज दो साल पूरा हो चुका है, जो कि खुशी की बात है. हमारी संस्था से पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में अव्वल आ रहे हैं. आज पूरे बिहार भर से आए 30 छात्र-छात्राओं को 20 लाख की स्कॉलरशिप बांटी गई. जबकि हमारी संस्था की ओर से पढ़ने वाली छात्राओं को 100 प्रतिशत सब्सिडी देने की व्यवस्था है. वर्तमान में सभी छात्र छात्राओं को 30% की सब्सिडी दिया जा रहा है. कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधायक अनिल शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: लालू को सजा के ऐलान पर बोलीं उपमुख्यमंत्री रेणु देवी- 'सृष्टि का नियम है, जैसा करनी.. वैसी भरनी'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Feb 21, 2022, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.