पटना: बिहार (Bihar) के शिक्षा विभाग (Education Department) के अपर मुख्य सचिव ने 21 जून, सोमवार से मिड डे मील (Distribution of Mid Day Meal) के अनाज का वितरण स्कूलों में करने का निर्देश दिया है.
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer) और मिड डे मील के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है. कक्षा एक से कक्षा 8 में नामांकित छात्रों के अभिभावकों के बीच मिड डे मील के अनाज का वितरण होगा.
ये भी पढ़ें: Siwan Bomb Blast: सिवान में बम धमाका, बाप-बेटा घायल, अनजान शख्स ने थमाया था झोला
उठाव नहीं होने से परेशानी
बिहार में खाद्य निगम के गोदामों में कल्याणकारी योजनाओं के साथ मिड डे मील योजना का खाद्यान्न भी जमा है. लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से खाद्यान्न का उठाव नहीं होने के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने अप्रैल, मई और जून महीने के लिए मिड डे मील के अनाज का वितरण स्कूलों के जरिए करने का फैसला किया है.
अभिभावकों के बीच अनाज का वितरण
अपर मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार 21 जून से सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रभारी प्रिंसिपल स्कूल में उपस्थित होकर वर्ग 1 से 8 में नामांकित छात्रों के अभिभावकों के बीच मिड डे मील के अनाज का वितरण करेंगे.
ये भी पढ़ें: 'कोरोना से हुए मौत पर झूठे आंकड़े पेश कर रही सरकार, माले जनता के सामने पेश करेगी सही आंकड़े'
स्कूलों को खोलने का फैसला
बता दें कि शिक्षा विभाग ने राजधानी में सभी सरकारी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों का ऑफिस खोलने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है.
50 फीसदी उपस्थिति के साथ शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी स्कूलों में उपस्थित रहेंगे. हालांकि इस दौरान किसी भी छात्र-छात्रा को स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी.
50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे स्कूल
पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरज कुमार ने ऑफिस ऑर्डर जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि स्कूल के शिक्षक और छात्रों के अभिभावक का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन और मिड डे मील योजना का अनाज छात्रों के अभिभावक को बांटने के लिए जिले के सभी प्राइमरी, मिडिल, सेकेंडरी और हायर सेकंडरी स्कूल 50 प्रतिशत शिक्षक और कर्मियों के साथ काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: कांग्रेस में टूट के सवाल पर बौखलाए भक्त चरण दास, कहा- लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है सरकार
घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई
इस दौरान किसी भी छात्र-छात्रा को स्कूल नहीं आना है. उन्हें घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करनी होगी. स्कूल पहले के समय के अनुसार ही खुलेंगे. वहीं, टीकाकरण केंद्र या कोविड-19 सेल में प्रतिनियुक्त शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी अपने प्रतिनियुक्ति पर बने रहेंगे.
आदेश में आगे यह भी कहा गया है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय अवर निरीक्षक और विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी अपना मोबाइल ऑन रखेंगे और मुख्यालय में बने रहेंगे.