पटना: लॉकडाउन की अवधि में बच्चों की पढ़ाई खासी प्रभावित हो रही है. साथ ही ऑनलाइन क्लासेज चलाने में भी किताबों की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर स्कूलों को किताब की बिक्री की अनुमति दी है. इसके बाद पटना के स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कराते हुए अभिभावकों को पुस्तकें उपलब्ध कराई जाने लगी हैं.
अभिभावक 2 मीटर की दूरी पर बनाए गोल घेरे में खड़े होकर किताब ले रहे है. पटना के गांधी मैदान स्थित क्राइस्टचर्च डिवोशन स्कूल के शिक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की अनुमति के बाद स्कूलों में अभिभावकों को बुलाकर किताबें मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि 1 घंटे में 25 अभिभावकों को पुस्तकें मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी विद्यालय में भी सभी कक्षाओं कि सारी पुस्तकें उपलब्ध नहीं है. उन्होंने बताया कि सभी कक्षाओं की जरूरी पुस्तकें जैसे कि साइंस और मैथ के किताबों की उपलब्धता है. प्रयास है कि लॉक डाउन के दौरान बच्चे जरूरी पुस्तकों को जरूर पढ़ें और अपने समय का सदुपयोग कर सके.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल
उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूल में अभिभावकों को पुस्तकें बिक्री की जा रही है. दिन भर में लगभग तीन सौ अभिभावकों के बीच पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मोबाईल पर संदेश भेजकर अभिभावकों को बुलाया जाता है. साथ ही शिक्षक रविन्द्र ने बताया कि अभिभावक भी सोशल डिस्टेंसिंग का काफी ध्यान रख रहे है और स्कूल प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं.