पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 जनवरी को पटना के गांधी मैदान में एक बार फिर से बड़े समारोह में 25000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र देंगे. इससे पहले 2 नवंबर, 2023 को गांधी मैदान में बड़ा इवेंट हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री ने बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित पहले चरण के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा था. दूसरे चरण में 92000 से अधिक अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, जिनकी काउंसलिंग जिलों में चल रही है.
600 बसों से पटना आएंगे चयनित शिक्षक: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल के शुरुआत में ही एक मुस्त चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे. पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों को बसों से लाया जाएगा. शिक्षा विभाग से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक 600 से अधिक बसों से शिक्षकों को पटना लाया जाएगा.
6 जनवरी को तैयारियों को लेकर बैठक: पटना समेत 6 प्रमंडलों के 29 जिलों के नव चयनित शिक्षक गांधी मैदान आएंगे तीन प्रमंडल भागलपुर, कोसी और पूर्णिया के सभी जिलों के शिक्षक गांधी मैदान नहीं आएंगे, इन्हें जिले में ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. पटना, नालंदा और वैशाली जिले के सभी चयनित शिक्षक 13 को पटना आएंगे. शिक्षा विभाग ने तैयारी को लेकर 6 जनवरी को बैठक भी बुलाई है.
20 लाख रोजगार का सरकार का वादा: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था. उसके बाद से लगातार नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. सबसे अधिक शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. पहले चरण में 12200 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की गई. दूसरे चरण में भी 1 लाख 22 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, जिसमें से 92 हजार सफल घोषित हुए हैं.
कई विभागों में होगी बहाली: मुख्यमंत्री स्वास्थ्य और पुलिस विभाग में की गई नियुक्ति में भी पिछले साल सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांट चुके हैं. इसके अलावा कई विभागों मैं चयन के बाद सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पर दिया जा चुका है. आने वाले समय में स्वास्थ्य सहित कई विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली होने की बात सरकार की ओर से कही जा रही है.
ये भी पढ़ें:
दरभंगा में 8 हजार से अधिक सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र, चेहरे पर दिखी खुशी
तेजस्वी यादव बोले- बिहार में चल रहा है 'चट-फट-झट' सिस्टम, अब आपलोग चट मंगनी पट ब्याह कर लीजिए