पटना: राजधानी के फुलवारीशरीफ में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पटना महानगर की तरफ से ईद उल अजहा के मुबारक मौके पर में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों के बीच ईद किट वितरण किया गया. साथ ही लोगों से कोरोना संक्रमण को ध्यान रखते हुए बकरीद पर्व मनाने की अपील की गई.
कोरोना महामारी को देखते हुए स्थानीय नेताओं ने लोगों से सरकार प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. इस मौके पर जेडीयू के महानगर सचिव शहबाज अली खान, फुलवारी विधानसभा अध्यक्ष आसिफ रजा कादरी उपस्थित रहे.
मुसलमानों का प्रमुख त्योहार है बकरीद
बकरीद मुसलमानों के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है, जो मीठी ईद के 70 दिन बाद आता है. बकरीद को ईद-उल-अजहा के नाम से भी जाना जाता है, इस साल ये त्योहार ज्यादातर देशों में कल 31 जुलाई को मनाया जाएगा, जबकि भारत में बकरीद 1 अगस्त को मनाए जाने की उम्मीद है. दरअसल ईद की तारीख चांद का दीदार करने के बाद तय होती है.