पटना: राजधानी में जलजमाव लोगों के साथ अब प्रशासन के लिए भी सिरदर्द का सबब बनता जा रहा है. मंगलवार को गोला रोड में नाला उड़ाही के दौरान लोग डीसीएलआर से उलझ गए. पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए. उग्र स्थानीय लोगों ने आगजनी कर गोला रोड को जाम कर दिया.
क्या है पूरा मामला
दानापुर के गोला रोड में बरसात के बाद काफी दिनों से जलजमाव की समस्या है. इसको लेकर डीएम और प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर गोला रोड स्थित विभिन्न नालों की उड़ाही कराई जा रही है. मंगलवार को डीसीएलआर रवि राकेश के नेतृत्व में नाले की उड़ाही कराई जा रही थी. जिसका वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. साथ ही रास्ता बंद होने की बात पर डीसीएलआर से ही उलझ गए. काफी समझाने के बाद भी जब लोग शांत नही हुए, तो डीसीएलआर के निर्देश पर वहां मौजूद पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी.
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
लोगों का आरोप है कि डीसीएलआर मनमानी कर नाले की उड़ाही करा रहे हैं. इससे रास्ता बंद हो जाएगा. लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीसीएलआर को निलंबित करने की मांग की. लोगों के हंगामे और तनाव को देखते हुए यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.