पटनाः हाई कोर्ट में न्यायाधीशों के बीच विवाद सुलझ चुका है. जस्टिस राकेश ने भ्रष्टाचार को लेकर न्यायिक प्रशासन को ही कटघरे में खड़ा किया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद विवाद को सुलझा लिया गया. आज से जस्टिस राकेश मामलों की सुनवाई करेंगे.
न्यायाधीशों के बीच विवाद सुलझा
पटना हाई कोर्ट में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर न्यायाधीशों के बीच विवाद सुलझ गया है. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सुलह का रास्ता निकाला गया है. आज से जस्टिस राकेश मामलों की सुनवाई करेंगे. मुख्य न्यायाधीश एपी शाह के आदेश पर रजिस्ट्रार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.
न्यायिक कार्यों से थे अलग
गौरतलब है कि पटना हाई कोर्ट के जस्टिस राकेश कुमार ने न्यायपालिका पर तल्ख टिप्पणी की थी. उन्होंने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि 'भ्रष्टाचारियों को न्यायपालिका से भी संरक्षण मिलता है.' उसके बाद से विवाद गहरा गया था. 11 न्यायाधीशों की बेंच ने जस्टिस राकेश के फैसले को रद्द कर दिया था. उन्हें न्यायिक कार्यों से अलग कर दिया गया था.
सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा मामला
उसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और सुलह का रास्ता निकाला गया. जस्टिस राकेश 2 सितंबर से मामलों की सुनवाई करेंगे. मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर रजिस्ट्रार ने अधिसूचना जारी कर दी है. जस्टिस राकेश सेवा और शिक्षा संबंधी मामलों की सुनवाई करेंगे.
-
'बेरोजगार-बिहार' : TOP-11 की लिस्ट में शामिल है प्रदेश, महंगाई के दौर में कैसे होगा सुधार
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
@NitishKumar #Unemployment #BiharNews #ETVbharat https://t.co/1HXZbsB1ZV
">'बेरोजगार-बिहार' : TOP-11 की लिस्ट में शामिल है प्रदेश, महंगाई के दौर में कैसे होगा सुधार
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 31, 2019
@NitishKumar #Unemployment #BiharNews #ETVbharat https://t.co/1HXZbsB1ZV'बेरोजगार-बिहार' : TOP-11 की लिस्ट में शामिल है प्रदेश, महंगाई के दौर में कैसे होगा सुधार
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 31, 2019
@NitishKumar #Unemployment #BiharNews #ETVbharat https://t.co/1HXZbsB1ZV
वकीलों ने की नारेबाजी
29 अगस्त को इस मामले की सुनवाई के दौरान फुल बेंच के वकीलों ने नारेबाजी की थी. इस मामले पर भी हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस एपी शाह ने मामलों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई के लिए 2:15 का समय निर्धारित किया है.