पटनाः बिहार के पटना में छठ के बाद अब पटनावासियों के मनोरंजन के लिए डिज्नीलैंड मेले का आयोजन किया जाएगा. जो 22 नवंबर से लगेगा. इस बार डिज्नीलैंड मेला कई माइनों में लोगों के लिए खास होने वाला है इसकी जानकारी देते हुए आयोजक आशीष कुमार ने बताया कि 22 नवंबर से लेकर 5 जनवरी तक राजधानी पटना का यह मेल खास होगा.
आकर्षण का केंद्र होगा चीन से मंगाया गया झूलाः आशीष कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रकार के झूले के साथ- साथ बच्चों के लिए भी विशेष प्रकार का झूला लगाया जा रहा है. इस मेले का आकर्षण केंद्र चीन से मंगाए गया झूला होगा. उन्होंने बताया कि इस मेले में वाटर बोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं, जो विदेशी झूले हैं, उसमें सुनामी, तरंग, रोलिंग टावर, रेंजर, स्क्रीन टावर अजमेरी जो बिहार में पहली बार आ रहा है. पहली बार यहां सैंड आर्टिस्ट आएंगे. जो सेंड का सेल्फी प्वाइंट बनाएंगे यह भी पटना वासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा.
देश भर के उद्यमियों का लगेगा काउंटर: आशीष कुमार ने कहा कि यह मेल मुख्य रूप से उद्यमियों को बढ़ावा देने को लेकर लगाया जा रहा है. देश भर के विभिन्न उद्यमियों का इसमें काउंटर भी लगेगा. हस्त निर्मित कलाकार के हाथों से बनाए गए उत्पादों की बिक्री केंद्र रहेगा. मधुबनी पेंटिंग से लेकर, भागलपुरी सिल्क की साड़ी, बनारसी साड़ी, पीतल का सामान, पंजाब की जूती, शेरवानी और फर्नीचर का सामान रहेगा.
"ये खास कर उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए लगाया जा रहा है. डिज्नीलैंड मेला हर साल लगता है. इस बार मेले में तरह-तरह के व्यंजनों का काउंटर लगाया जाएगा. जो सिर्फ बिहारी नहीं बल्कि देश के कई राज्यों का व्यंजन होगा, जो लोगों को खूब पसंद आता है"- आशीष कुमार, आयोजक
तेज गति से हो रही मेले की तैयारीः आयोजक आशीष कुमार ने बताया कि जो लोग भी मेला में प्रवेश करेंगे उनको 20 रुपये का एंट्री गेट टिकट लेना होगा. 3 साल से ऊपर के बच्चों को टिकट लेना अनिवार्य होगा. सभी अलग-अलग झूला का अलग-अलग रेट है. मनोरंजन के साथ झूले का आनंद लेने की तमाम व्यवस्था गति से की जा रही है. जो 21 तारीख तक पूरी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Disneyland Fair in Patna: पाटलिपुत्र मैदान में डिज्नीलैंड मेला का शुभारंभ, 45 दिनों तक चलेगा आयोजन