पटना: पटना नगर निगम (PMC) के डिप्टी मेयर मीरा देवी (Deputy Mayor Meera Devi) के खिलाफ बांकीपुर अंचल कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर चर्चा शुरू हो गई है. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर अंचल कार्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि कोई भी गड़बड़ी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:रहेगी या जायेगी पटना की डिप्टी मेयर की कुर्सी, फैसला आज
वहीं, पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर मीरा देवी ने दावा किया है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद वोटिंग की प्रक्रिया में उन्हें बहुमत हासिल होगा. वहीं मेयर सीता साहू के गुट ने दावा किया है कि डिप्टी मेयर की कुर्सी चली जाएगी. मेयर गुट के वार्ड पार्षद की ओर से पिछले सोमवार को डिप्टी मेयर मीरा देवी के लाए गए अविश्वास पर कड़ी सुरक्षा के बीच चर्चा शुरू हो गई है.
पटना नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जो प्रक्रिया होती है, वह पूरी कर ली गई है. नियमावली के तहत पहले उनके कार्यों को लेकर चर्चा होगी. उसके बाद डिप्टी मेयर मीरा देवी को अपने कार्यों को लेकर कहने का मौका मिलेगा. उसके बाद वोटिंग की प्रक्रिया की जाएगी.
वहीं, मेयर गुट के पार्षदों के तरफ से लाये गए अविश्वास को लेकर डिप्टी मेयर मीरा देवी ने कहा कि 2019 में सभी वार्ड पार्षदों की मदद से हमें डिप्टी मेयर चुना गया था. हम विकास कार्यों का समर्थन करते हैं लेकिन जो जनहित में मुद्दे नहीं होते हैं उनका विरोध करती हूं. डिप्टी मेयर ने कहा कि प्रस्ताव लाया गया है. मुझे विश्वास है कि हम बहुमत हासिल कर लेंगे. वहीं मेयर गुट के वार्ड पार्षद आशीष सिन्हा ने बताया कि निगम के कार्यों में डिप्टी मेयर द्वारा जो हस्तक्षेप किया जाता है इससे शहर के कार्य में बाधा उत्पन्न होती है. इसके चलते हम लोगों ने इनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया.
दरअसल, पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा देवी के खिलाफ 29 वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. इस अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा होने वाली है. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 38 पार्षद होंगे तभी डिप्टी मेयर की कुर्सी जाएगी. इधर, मेयर गुट का दावा है कि 50 से अधिक पार्षद उनके साथ हैं. वर्ष 2019 में तत्कालीन डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के खिलाफ मेयर गुट ने ही अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. 25 जून 2019 को विनय कुमार पप्पू को कुर्सी छोड़नी पड़ी थी.
बताते चलें कि 2019 में डिप्टी मेयर की कुर्सी के लिए मेयर गुट की तरफ से डॉक्टर आशीष सिन्हा और विपक्ष की ओर से मीरा देवी उम्मीदवार थीं. वोटिंग में दोनों को 37-37 वोट मिले थे. उसके बाद टॉस से मीरा देवी की जीत हुई थी. हालांकि डिप्टी मेयर के गुट का दावा है कि उनके साथ पर्याप्त संख्या में पार्षद हैं. अब देखना है कि आज पटना की डिप्टी मेयर की कुर्सी रहेगी या जाएगी.
ये भी पढ़ें:अविश्वास प्रस्ताव: खतरे में पटना की डिप्टी मेयर की कुर्सी, 30 जुलाई को अग्निपरीक्षा