पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र में आज शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा होनी है. जिसमें सरकार का उत्तर भी होगा. ऐसे सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से होगी. प्रश्नकाल में आज ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग सहित आठ विभागों के प्रश्न सदन में लाये जाएंगे. बता दें कि कई प्रश्नों पर विपक्ष सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहा है. ऐसे में सदन की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं.
इसे भी पढ़ें: 5 मिनट पहले निकली थी पुलिस गाड़ी, 30 सेकेंड में ज्वेलरी शॉप से अपराधियों ने लूट लिए 20 लाख का सोना
प्रश्नकाल में आठ विभागों के प्रश्नों का उत्तर
विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होनी है. कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी, जिसमें अनुसूचित और तारांकित प्रश्न लिए जाएंगे. जिसका उत्तर सरकार की ओर से होगा. आज ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसाधन विभाग के प्रश्न लाए जाएंगे. जिसका उत्तर मंत्री देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल और फिर ध्यानाकर्षण में सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर होगा.
शिक्षा मंत्री देंगे जवाब
दूसरे हाफ में शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा होगी. शिक्षा विभाग के बजट के साथ संसदीय कार्य विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी और विधानमंडल के बजट भी लाए जाएंगे. शिक्षा विभाग के बजट के बाद शिक्षा मंत्री सरकार की तरफ से जवाब भी देंगे.
ये भी पढ़ें: चौकीदारों का बड़ा आरोप- शराब की सूचना देने पर भी थाना प्रभारी नहीं करते कार्रवाई
हंगामे के बीच ही चलता रहा है सदन
पिछले 8 दिनों में सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के बावजूद भी लगातार चलती रही. खासकर प्रश्नकाल में प्रश्नों का उत्तर हो रहा है और विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश भी कर रहा है. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष हंगामे के बीच भी सदन को चलाते रहे हैं. मंगलवार को भी विपक्षीय सदस्यों ने महंगाई के मुद्दे पर सदन के बाहर विरोध किया था. साथ ही सदन के अंदर भी कई सवालों पर जमकर हंगामा किया था.