पटनाः लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक शिव कुमार राउत को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल गोपालगंज में पदस्थापित बिहार प्रशासनिक सेवा कोटि के अधिकारी शिव कुमार राउत 26 अगस्त 2020 से बार-बार कमर दर्द का बहाना बनाकर योगदान नहीं दे रहे थे. जिस कारण उन्हें सस्पेंड किया गया.
शिव कुमार राउत पर उच्च अधिकारियों और विभागीय आदेशों की अवहेलना करने के साथ कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया गया है. उन्हें बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के नियम के प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए निलंबित किया गया.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 10 दिनों में संक्रमण दर आधे से भी कम, लेकिन चुनौतियां अभी भी बरकरार
मिलेगा जीवन निर्वाह भत्ता
शिव कुमार राउत निलंबन अवधि में बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के नियम 10 के आलोक में जीवन निर्वाह भत्ता पाएंगे. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय आयुक्त कार्यालय सारण प्रमंडल छपरा निर्धारित किया गया है.