पटनाः बिहार के लोगों के लिए अब कम समय में दुबई जाना आसान हो गया. पटना एयरपोर्ट से इसके लिए हवाई सेवा (Direct flight from Patna airport to Dubai) शुरू की जा रही है. अब लोग पटना एयरपोर्ट से सीधे दुबई तक यात्रा कर सकते हैं. पटना एयरपोर्ट से यह विमान सप्ताह में शनिवार को छोड़कर सभी दिन उड़ान भरेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. स्पाइसजेट के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. कहा कि दुबई के लिए यहां से फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी. जिससे दुबई जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
यह भी पढ़ेंः सवाल: Flight में यात्री शराब पीकर क्यों हो रहे बेलगाम, आखिर कब लगेगी लगाम?
20 जनवरी से शुरू होगी सेवाः पटना से सीधे दुबई तक हवाई सेवा शुरू की जाएगी. स्पाइसजेट के अधिकारियों ने बताया कि 20 जनवरी से दुबई के लिए फ्लाइट सेवा बहाल की जाएगी. पटना एयरपोर्ट से यह विमान सप्ताह में शनिवार को छोड़कर सभी दिन उड़ान भरेगी. दिन के 2 बजकर 50 मिनट में टेक ऑफ कर रात को 10 बजकर 45 मिनट में दुबई पहुंचेगी. लगभग आठ घंटे में यात्री पटना से सीधे दुबई जा सकेंगे. इस तरह की सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होने वाली है.
फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरीः अधिकारियों ने बताया कि स्पाइसजेट फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी कर रही है. पटना से दुबई के साथ-साथ अमृतसर, जयपुर, जैसलमेर, खजुराहो, शिरडी, गोवा और श्रीनगर तक भी सीधी फ्लाइट की सुविधा 20 जनवरी से उपलब्ध हो जाएगी. स्पाइसजेट के अधिकारियों के अनुसार स्पाइसजेट पटना एयरपोर्ट से विमानों की संख्या बढ़ा रही है. इस बार दुबई तक के सीधी उड़ान की सुविधा भी उपलब्ध करने जा रही है.
दो घंटे में अमृतसर पहुंच सकेंगेः इससे पहले भी पटना से अमृतसर का सीधी फ्लाइट थी, लेकिन ठंड के कारण उसे बंद किया गया था. मौसम में सुधार को देखते हुए अमृतसर के लिए फिर से सुविधा शुरू की जा रही है. पटना से अमृतसर के लिए प्रतिदिन शाम 4 बजकर 10 मिनट पर विमान उड़ान भरेगा. जो शाम 6 बजकर 50 मिनट में अमृतसर पहुंचेगा. इसके अलावा पटना-जयपुर, पटना-जैसलमेर, पटना-खजुराहो, पटना-शिरडी, पटना-गोवा पटना श्रीनगर की भी सेवा 20 जनवरी से शुरू हो रही है. हलांकि पटना-श्रीनगर की हवाई सेवा रविवार को उपलब्ध नहीं होगा.