पटना: शनिवार को तीसरे चरण के मतदान के बाद इंतजार 10 नवंबर का होगा. इस दिन पता चलेगा कि किसने बिहार को जीता है. लेकिन उससे पहले विरोधियों पर जमकर हमले हो रहे हैं. पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान माले के राष्ट्रीय महासिचव दीपांकर भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया.
'चुनाव प्रचार के दौरान पहली बार लोगों में इतना आक्रोश और इतना गुस्सा देखने को मिला. सरकार से लोग थोड़े बहुत नाराज होते हैं लेकिन बिहार की इस एनडीए सरकार से लोग बहुत ही ज्यादा नाराज हैं. जिसका हिसाब भी लोग इसी चुनाव में लेंगे. नीतीश कुमार जी भी यह मानते हैं कि पहले और दूसरे चरण में वह पिछड़ रहे हैं इसलिए उन्होंने कहा कि अंत भला तो सब भला.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और जिस तरीके से उन्होंने अपने संबोधन के दौरान टिप्पणियां की और जिस भाषा का प्रयोग किया वह बिल्कुल गलत है.'- दीपांकर भट्टाचार्य, राष्ट्रीय महासिचव, माले
कल तीसरे चरण का मतदान
फिलहाल आरोप प्रत्यारोप के बीच पार्टियां खुद को जनता का हितैषी बता रही है. और विरोधियों पर हमले का दौर जारी है. इन सबके बीच 10 नवंबर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. जब साफ हो जायेगा कि किसके दावे में कितना दम है.