ETV Bharat / state

दीपांकर भट्टाचार्य का तंज- 'BJP जनसंख्या नियंत्रण की हिमायती, लेकिन RSS चाहता है बढ़नी चाहिए हिंदुओं की आबादी' - Left Parties

सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने जनसंख्या नियंत्रण, जातीय जनगणना और ओबीसी बिल को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अभी देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत नहीं है. सरकार को संसाधन बेहतर करने पर ध्यान देना चाहिए. वहीं उन्होंने जातीय जनगणना कराने की मांग की है.

सीपीआई माले
सीपीआई माले
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 5:23 PM IST

पटना: सीपीआई माले (CPI ML) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) के मुद्दे को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ उनके नेता कानून बनाने की वकालत करते हैं, वहीं दूसरी तरफ आरएसएस (RSS) के लोग हिंदुओं से जनसंख्या बढ़ाने की अपील करते हैं.

ये भी पढ़ें: 'जातिगत जनगणना' और 'जनसंख्या नियंत्रण' पर रार, BJP और JDU में छिड़ा शीत युद्ध

दीपांकर भट्टाचार्य ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बीजेपी के नेता कानून लाने की बात कर रहे है लेकिन हम कहते हैं कि अभी देश के लिए ये जरूरी नहीं है, क्योंकि प्रजनन दर कम हुआ है.

दीपांकर भट्टाचार्य से बातचीत

सीपीआई माले नेता ने कहा कि मानव बल भी राष्ट्र की पूंजी है. ऐसे में जरूरत है लोगों को शिक्षित करना और उन्हें रोजगार देना. उन्होंने कहा कि चीन की जनसंख्या हमारे देश से अधिक है, फिर भी बेरोजगारी नहीं है. वहां संसाधन बढ़ाये गए हैं, जिस वजह से लोग खुशहाल हैं. हमें भी उनसे सीखने की जरूरत है.

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी के नेता जनसंख्या नियंत्रण पर आज कल काफी कुछ बोल रहे हैं. पंचायत चुनाव के लिए भी कह रहे हैं कि जिन्हें दो बच्चे हैं, वे ही चुनाव लड़ेंगे. लिहाजा में कहना चाहूंगा कि पहले बीजेपी के लोगों को अपनी पार्टी के नेताओं के परिवार में लोगों की संख्या बतानी चाहिए.

"पहले बीजेपी को अपने नेताओं के परिवारों की संख्या सार्वजनिक करनी चाहिए. जिनके पास दो से अधिक बच्चे हैं, उनको विधायक और सांसद पद से इस्तीफा दिलवाना चाहिए"- दीपांकर भट्टाचार्य, महासचिव, सीपीआई माले

ये भी पढ़ें: BJP के दावे से CM ही असंतुष्ट, पूरी नहीं हुई OBC के हक की लड़ाई: कांग्रेस

दीपांकर भट्टाचार्य ने तंजिया लहजे में कहा कि एक तरफ तो बीजेपी के नेता जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ आरएसएस के लोग हिंदुओं से जनसंख्या बढ़ाने की अपील करते हैं. पता नहीं ये किस तरह की राजनीति है.

इस दौरान सीपीआई माले महासचिव ने कहा कि ओबीसी बिल (OBC Bill) को लेकर जिस तरह से बीजेपी राजनीति कर रही है, वह गलत है क्योंकि केवल बीजेपी ही नहीं, बाकी दल भी इसकी मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: जनसंख्या नियंत्रण पर नीतीश के मंत्री ने दिखाए तेवर, कहा- कानून से ही समाज को मिलेगी नई दिशा

वहीं, जातीय जनगणना (Caste Census) पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि निश्चित तौर पर जब तक जातीय आंकड़े सामने नहीं आते है, तबतक समाज के पिछड़े लोगों को उसका हक नहीं मिल सकता है. लिहाजा जरूरी है कि जातीय जनगणना हो. साथ ही लोगों की आर्थिक स्थिति का भी सही-सही आकलन हो.

पटना: सीपीआई माले (CPI ML) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) के मुद्दे को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ उनके नेता कानून बनाने की वकालत करते हैं, वहीं दूसरी तरफ आरएसएस (RSS) के लोग हिंदुओं से जनसंख्या बढ़ाने की अपील करते हैं.

ये भी पढ़ें: 'जातिगत जनगणना' और 'जनसंख्या नियंत्रण' पर रार, BJP और JDU में छिड़ा शीत युद्ध

दीपांकर भट्टाचार्य ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बीजेपी के नेता कानून लाने की बात कर रहे है लेकिन हम कहते हैं कि अभी देश के लिए ये जरूरी नहीं है, क्योंकि प्रजनन दर कम हुआ है.

दीपांकर भट्टाचार्य से बातचीत

सीपीआई माले नेता ने कहा कि मानव बल भी राष्ट्र की पूंजी है. ऐसे में जरूरत है लोगों को शिक्षित करना और उन्हें रोजगार देना. उन्होंने कहा कि चीन की जनसंख्या हमारे देश से अधिक है, फिर भी बेरोजगारी नहीं है. वहां संसाधन बढ़ाये गए हैं, जिस वजह से लोग खुशहाल हैं. हमें भी उनसे सीखने की जरूरत है.

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी के नेता जनसंख्या नियंत्रण पर आज कल काफी कुछ बोल रहे हैं. पंचायत चुनाव के लिए भी कह रहे हैं कि जिन्हें दो बच्चे हैं, वे ही चुनाव लड़ेंगे. लिहाजा में कहना चाहूंगा कि पहले बीजेपी के लोगों को अपनी पार्टी के नेताओं के परिवार में लोगों की संख्या बतानी चाहिए.

"पहले बीजेपी को अपने नेताओं के परिवारों की संख्या सार्वजनिक करनी चाहिए. जिनके पास दो से अधिक बच्चे हैं, उनको विधायक और सांसद पद से इस्तीफा दिलवाना चाहिए"- दीपांकर भट्टाचार्य, महासचिव, सीपीआई माले

ये भी पढ़ें: BJP के दावे से CM ही असंतुष्ट, पूरी नहीं हुई OBC के हक की लड़ाई: कांग्रेस

दीपांकर भट्टाचार्य ने तंजिया लहजे में कहा कि एक तरफ तो बीजेपी के नेता जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ आरएसएस के लोग हिंदुओं से जनसंख्या बढ़ाने की अपील करते हैं. पता नहीं ये किस तरह की राजनीति है.

इस दौरान सीपीआई माले महासचिव ने कहा कि ओबीसी बिल (OBC Bill) को लेकर जिस तरह से बीजेपी राजनीति कर रही है, वह गलत है क्योंकि केवल बीजेपी ही नहीं, बाकी दल भी इसकी मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: जनसंख्या नियंत्रण पर नीतीश के मंत्री ने दिखाए तेवर, कहा- कानून से ही समाज को मिलेगी नई दिशा

वहीं, जातीय जनगणना (Caste Census) पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि निश्चित तौर पर जब तक जातीय आंकड़े सामने नहीं आते है, तबतक समाज के पिछड़े लोगों को उसका हक नहीं मिल सकता है. लिहाजा जरूरी है कि जातीय जनगणना हो. साथ ही लोगों की आर्थिक स्थिति का भी सही-सही आकलन हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.