ETV Bharat / state

NMP को लेकर दिग्विजय सिंह का PM मोदी पर हमला, 'अगर 70 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया तो बेच क्या रहे हैं'

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह (Congress MP Digvijay Singh) ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सरकारी संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों बेच रही है. ऐसे में हमारी दायित्व है कि इसे बचाने के लिए लोगों के बीच जाएं और सरकार की पोल खोलें.

दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 3:53 PM IST

पटना: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Congress MP Digvijay Singh) ने नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्रोग्राम (NMP) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जरूरी मुद्दों पर भी सरकार सदन में चर्चा नहीं कराती है. अपनी मनमानी कर देश पर अपना फैसला थोप देती है.

ये भी पढ़ें: NMP को लेकर तेजस्वी का PM मोदी पर तंज, 'आंगन बेचकर घर चलाना कौन सी काबिलियत है साहब?'

बिहार दौरे पर आए कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम (Sadaqat Ashram) में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जिस तरह से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, निश्चित तौर पर इस मुद्दे पर हम लोग चाहते थे कि दोनों सदन में चर्चा हो लेकिन मोदी-शाह की इस सरकार ने चर्चा नहीं करवाई.

दिग्विजय सिंह का बयान

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी तानाशाह की जोड़ी है. यही कारण है कि देश की समस्या के ऊपर सदन में भी चर्चा नहीं करवाती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति को बेचने की बात मोदी-शाह की जोड़ी कर दी है.

कांग्रसे नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्रीय संपत्ति बेचने की योजना बनाई है, हम लोग इसका विरोध करते हैं. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि कोई नालायक बेटा ही अपने पुरखों की कमाई संपत्ति को बेचता है.

दिग्विजय ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेल, एयरपोर्ट और सड़क बेचने का फैसला किया है. यहां तक कि स्टेडियम बेचने का भी काम शुरू किया है, जो कि गलत है. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती रहेगी.

ये भी पढ़ें: NMP पर तेजस्वी के बयान से भड़की BJP, कहा- लालटेन युग की सोच बदलें नेता प्रतिपक्ष

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी कहते रहे हैं कि पहले की सरकारों ने 70 साल में देश में कोई काम नहीं किया. ऐसे में उन्हें अब बताना चाहिए कि जब कांग्रेस की सरकार ने कुछ बनाया ही नहीं तो कौन सी संपत्ति पूजीपतियों के हाथों में बेचने की कोशिश हो रही है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच इस बात को लेकर जाएगी कि किस तरह से केंद्र सरकार काम कर रही है और किस तरह से राष्ट्रीय संपत्ति को बेच रही है. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है, लेकिन महंगाई के मुद्दे पर सरकार कुछ नहीं बोल रही है. पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं, फिर भी सरकार ने चुप्पी साध रखी है.

पटना: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Congress MP Digvijay Singh) ने नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्रोग्राम (NMP) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जरूरी मुद्दों पर भी सरकार सदन में चर्चा नहीं कराती है. अपनी मनमानी कर देश पर अपना फैसला थोप देती है.

ये भी पढ़ें: NMP को लेकर तेजस्वी का PM मोदी पर तंज, 'आंगन बेचकर घर चलाना कौन सी काबिलियत है साहब?'

बिहार दौरे पर आए कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम (Sadaqat Ashram) में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जिस तरह से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, निश्चित तौर पर इस मुद्दे पर हम लोग चाहते थे कि दोनों सदन में चर्चा हो लेकिन मोदी-शाह की इस सरकार ने चर्चा नहीं करवाई.

दिग्विजय सिंह का बयान

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी तानाशाह की जोड़ी है. यही कारण है कि देश की समस्या के ऊपर सदन में भी चर्चा नहीं करवाती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति को बेचने की बात मोदी-शाह की जोड़ी कर दी है.

कांग्रसे नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्रीय संपत्ति बेचने की योजना बनाई है, हम लोग इसका विरोध करते हैं. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि कोई नालायक बेटा ही अपने पुरखों की कमाई संपत्ति को बेचता है.

दिग्विजय ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेल, एयरपोर्ट और सड़क बेचने का फैसला किया है. यहां तक कि स्टेडियम बेचने का भी काम शुरू किया है, जो कि गलत है. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती रहेगी.

ये भी पढ़ें: NMP पर तेजस्वी के बयान से भड़की BJP, कहा- लालटेन युग की सोच बदलें नेता प्रतिपक्ष

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी कहते रहे हैं कि पहले की सरकारों ने 70 साल में देश में कोई काम नहीं किया. ऐसे में उन्हें अब बताना चाहिए कि जब कांग्रेस की सरकार ने कुछ बनाया ही नहीं तो कौन सी संपत्ति पूजीपतियों के हाथों में बेचने की कोशिश हो रही है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच इस बात को लेकर जाएगी कि किस तरह से केंद्र सरकार काम कर रही है और किस तरह से राष्ट्रीय संपत्ति को बेच रही है. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है, लेकिन महंगाई के मुद्दे पर सरकार कुछ नहीं बोल रही है. पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं, फिर भी सरकार ने चुप्पी साध रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.