नई दिल्ली/पटना: बिहार के भू-धारी/रैयत दिल्ली में ही अपने राज्य के किसी भी राजस्व ग्राम का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं.
डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (DILRMP) योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के भू-धारियों/रैयतों को भू-राजस्व मानचित्र (Cadastral/Revisional/Consolidation Map) की डिजिटाइज्ड प्रति सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु बिहार भवन, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में प्लॉटर मशीन का अधिष्ठापन किया गया है. तीन वर्ष पूर्व अधिष्ठापित यह प्लॉटर मशीन अत्याधुनिक है.
नई दिल्ली में निवास करने वाले बिहार के अनेक वासियों ने इसका लाभ उठाया है. बिहार के भू-धारी/रैयत दिल्ली में ही अपने राज्य के किसी भी राजस्व ग्राम का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं.