ETV Bharat / state

बिहार भवन में उपलब्ध है राज्य का डिजिटाइज्ड नक्शा, दिल्ली में बसे बिहारवासियों को हो रही काफी सहूलियत - Digitized map available in Bihar Bhavan

नई दिल्ली स्थित बिहार भवन से बिहार के किसी भी राजस्व ग्राम का नक्शा प्राप्त किया जा सकता है.

Digitized map of bihar available
Digitized map of bihar available
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार के भू-धारी/रैयत दिल्ली में ही अपने राज्य के किसी भी राजस्व ग्राम का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं.

डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (DILRMP) योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के भू-धारियों/रैयतों को भू-राजस्व मानचित्र (Cadastral/Revisional/Consolidation Map) की डिजिटाइज्ड प्रति सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु बिहार भवन, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में प्लॉटर मशीन का अधिष्ठापन किया गया है. तीन वर्ष पूर्व अधिष्ठापित यह प्लॉटर मशीन अत्याधुनिक है.

नई दिल्ली में निवास करने वाले बिहार के अनेक वासियों ने इसका लाभ उठाया है. बिहार के भू-धारी/रैयत दिल्ली में ही अपने राज्य के किसी भी राजस्व ग्राम का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं.

नई दिल्ली/पटना: बिहार के भू-धारी/रैयत दिल्ली में ही अपने राज्य के किसी भी राजस्व ग्राम का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं.

डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (DILRMP) योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के भू-धारियों/रैयतों को भू-राजस्व मानचित्र (Cadastral/Revisional/Consolidation Map) की डिजिटाइज्ड प्रति सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु बिहार भवन, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में प्लॉटर मशीन का अधिष्ठापन किया गया है. तीन वर्ष पूर्व अधिष्ठापित यह प्लॉटर मशीन अत्याधुनिक है.

नई दिल्ली में निवास करने वाले बिहार के अनेक वासियों ने इसका लाभ उठाया है. बिहार के भू-धारी/रैयत दिल्ली में ही अपने राज्य के किसी भी राजस्व ग्राम का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.