ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Marriage : मजाकिया अंदाज में राहुल-सोनिया के साथ लालू.. क्या फिर छिड़ी शादी वाली बात? - जयंत चौधरी के साथ लालू

पटना में जब विपक्षी एकता को लेकर बैठक हुई थी तो उस दौरान लालू यादव ने राहुल गांधी की शादी का मुद्दा उठाकर मीडिया को नया 'मशाला' दिया था. अब ऐसे में जब बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई और एक फोटो वायरल हुआ जिसमें सभी हंस रहे हैं तो लोग कहने लगे, कहीं उस बात का जिक्र यहां भी तो नहीं हो गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Rahul Gandhi Marriage
Rahul Gandhi Marriage
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 7:43 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 7:53 PM IST

पटना : बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है. 2024 के आम चुनाव में बजेपी को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल इस बैठक में एक साथ नजर आए. बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA तय किया गया है. INDIA यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस. इस दौरान बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला.

  • बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक जारी।

    बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi सहित 26 दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद। pic.twitter.com/gqPDbiGmph

    — Congress (@INCIndia) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मजाकिया अंदाज में हंसते हुए लालू-राहुल गांधी: विपक्षी दलो की बैठक में बिहारसे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. विपक्षी दलों की बेंगलुरु में बैठक की कई तस्वीरें सामने आईं. ऐसी ही एक तस्वीर में लालू यादव, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, सीताराम येचुरी और डी राजा नजर हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें - Opposition Party Meeting: 'मछली और भूंजा कब खिलाइयेगा?', मुस्कुराकर बोले CM- आइये ना पटना.. सब खिलाएंगे

क्या फिर छिड़ी शादी वाली बात? : ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्वीर को देख यूजर कमेंट कर रहे है कि क्या फिर यहां राहुल गांधी की शादी वाली बात छिड़ गई?. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा क्या हुआ कि सब लोग हंस पड़े? किसी ने क्या जरूर लालू यादव ने कोई जोक सुनाया होगा.

पटना में लालू यादव की बात पर जब हंस पड़े थे सभी.
पटना में लालू यादव की बात पर जब हंस पड़े थे सभी.

शादी को लेकर लालू की राहुल को नसीहत? : दरअसल, 23 जून में पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान लालू यादव ने राहुल गांधी से ऐसी बात कही थी, जिसके बाद सभी हंसने लगे थे. लालू ने राहुल से कहा था कि आपने शादी को लेकर हमारी सलाह नहीं मानी, बियाह नहीं किए. अब तक आपको शादी कर लेनी चाहिए थी, लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है शादी कर लीजिए. आपकी मम्मी हमसे शिकायत करती हैं आप उनकी बात नहीं मानते हैं. इस पर राहुल ने कहा कि आपने कह दिया अब शादी हो जाएगी.

  • #WATCH | "You didn't listen to my advice earlier. You should have married. It is not too late even today. You must get married," says RJD leader Lalu Yadav to Rahul Gandhi during opposition leaders' press meet in Patna pic.twitter.com/T4HomIpZo5

    — ANI (@ANI) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयंत चौधरी के साथ लालू की तस्वीर : उधर, बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक की लालू की एक तस्वीर आरएलडी चीफ जयंत चौधरी के साथ भी खूब वायरल हो रही है. जिसमें लालू यादव और जयंत चौधरी मजाकिया अंदाज भी नजर आ रहे है. एक यूजर ने इस तस्वीर पर ट्वीट कर लिखा, 'लालू प्रसाद यादव का तीन पीढ़ियों का अपनापन चौधरी जयंत सिंह के साथ काबिले तारिफ स्नेह पूर्वक व विश्वसनीय.'

  • श्री लालु प्रसाद जी यादव का तीन पीढ़ियों का अपनापन चौधरी जयंत सिंह जी के साथ क़ाबिले तारिफ़ स्नेह पूर्वक व विश्वसनीय
    1. पूर्व प्रधानमंत्री चौ०चरण सिंह जी के साथ🙏
    2.चौधरी अजित सिंह जी के साथ🙏
    3.चौधरी जयंत सिंह जी के साथ🙏@jayantrld जी @laluprasadrjd जी@RLDparty @RJDforIndia pic.twitter.com/0nI42uEtDH

    — राजीव मलिक(RLD)-उत्तर प्रदेश (@RajeevRld) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना : बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है. 2024 के आम चुनाव में बजेपी को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल इस बैठक में एक साथ नजर आए. बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA तय किया गया है. INDIA यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस. इस दौरान बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला.

  • बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक जारी।

    बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi सहित 26 दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद। pic.twitter.com/gqPDbiGmph

    — Congress (@INCIndia) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मजाकिया अंदाज में हंसते हुए लालू-राहुल गांधी: विपक्षी दलो की बैठक में बिहारसे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. विपक्षी दलों की बेंगलुरु में बैठक की कई तस्वीरें सामने आईं. ऐसी ही एक तस्वीर में लालू यादव, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, सीताराम येचुरी और डी राजा नजर हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें - Opposition Party Meeting: 'मछली और भूंजा कब खिलाइयेगा?', मुस्कुराकर बोले CM- आइये ना पटना.. सब खिलाएंगे

क्या फिर छिड़ी शादी वाली बात? : ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्वीर को देख यूजर कमेंट कर रहे है कि क्या फिर यहां राहुल गांधी की शादी वाली बात छिड़ गई?. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा क्या हुआ कि सब लोग हंस पड़े? किसी ने क्या जरूर लालू यादव ने कोई जोक सुनाया होगा.

पटना में लालू यादव की बात पर जब हंस पड़े थे सभी.
पटना में लालू यादव की बात पर जब हंस पड़े थे सभी.

शादी को लेकर लालू की राहुल को नसीहत? : दरअसल, 23 जून में पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान लालू यादव ने राहुल गांधी से ऐसी बात कही थी, जिसके बाद सभी हंसने लगे थे. लालू ने राहुल से कहा था कि आपने शादी को लेकर हमारी सलाह नहीं मानी, बियाह नहीं किए. अब तक आपको शादी कर लेनी चाहिए थी, लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है शादी कर लीजिए. आपकी मम्मी हमसे शिकायत करती हैं आप उनकी बात नहीं मानते हैं. इस पर राहुल ने कहा कि आपने कह दिया अब शादी हो जाएगी.

  • #WATCH | "You didn't listen to my advice earlier. You should have married. It is not too late even today. You must get married," says RJD leader Lalu Yadav to Rahul Gandhi during opposition leaders' press meet in Patna pic.twitter.com/T4HomIpZo5

    — ANI (@ANI) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयंत चौधरी के साथ लालू की तस्वीर : उधर, बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक की लालू की एक तस्वीर आरएलडी चीफ जयंत चौधरी के साथ भी खूब वायरल हो रही है. जिसमें लालू यादव और जयंत चौधरी मजाकिया अंदाज भी नजर आ रहे है. एक यूजर ने इस तस्वीर पर ट्वीट कर लिखा, 'लालू प्रसाद यादव का तीन पीढ़ियों का अपनापन चौधरी जयंत सिंह के साथ काबिले तारिफ स्नेह पूर्वक व विश्वसनीय.'

  • श्री लालु प्रसाद जी यादव का तीन पीढ़ियों का अपनापन चौधरी जयंत सिंह जी के साथ क़ाबिले तारिफ़ स्नेह पूर्वक व विश्वसनीय
    1. पूर्व प्रधानमंत्री चौ०चरण सिंह जी के साथ🙏
    2.चौधरी अजित सिंह जी के साथ🙏
    3.चौधरी जयंत सिंह जी के साथ🙏@jayantrld जी @laluprasadrjd जी@RLDparty @RJDforIndia pic.twitter.com/0nI42uEtDH

    — राजीव मलिक(RLD)-उत्तर प्रदेश (@RajeevRld) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Jul 18, 2023, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.