ETV Bharat / state

धार्मिक न्यास परिषद कबीर मठ की जमीन को अवैध कब्जे से कराएगा मुक्त, मठ के नाम दर्ज होगी भूमि - etv bharat

बिहार में मठ और मंदिर की कीमती जमीन (Math and Temple Land) पर भूमाफियों और नेताओं का अवैध कब्जा है. इन जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त करवाकर मठ और मंदिरों के नाम किये जाने की बात धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन ने कही है.

अखिलेश कुमार जैन
अखिलेश कुमार जैन
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 6:24 PM IST

पटना: बिहार में मठ और मंदिरों की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का निर्णय धार्मिक न्यास परिषद ( Dharmik Nyas Parishad) ने लिया है. राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में मठ और मंदिरों की जमीन पर भू-माफियाओं ने अतिक्रमण (Illegal Encroachment on Land) कर रखा है. इन जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने चिह्नित किया और अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई, लेकिन जमीन को अवैध कब्जों से पूरी तरह से मुक्त नहीं कराया जा सका. ऐसे में धार्मिक न्यास परिषद अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन (Akhilesh Kumar Jain) के बयान के बाद इन जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराये जाने की उम्मीद जगी है.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी में जाम छलका रहे थे BJP नेता, 2 साथियों समेत हुए गिरफ्तार

बता दें कि सबसे ज्यादा कबीर मठ की जमीन भू-माफिया द्वारा कब्जा किया गया है. पूर्व के मठाधीश के द्वारा दूसरों से बेचा भी गया है. इस मामले को धार्मिक न्यास पार्षद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन के द्वारा संज्ञान में लाया गया है. इस पर अब कड़ा रुख अपनाते हुए कबीर मठ की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाकर, उस जमीन को मठ के नाम से किया जाएगा.

देखें वीडियो

इस संबंध में धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन ने बताया कि कबीर मठ की 2 एकड़ से ज्यादा जमीन दूसरों के नाम की गयी है. इसमें कहीं न कहीं मठ के मठाधीश की लापरवाही है. इस मामले को संज्ञान में लेकर समाहर्ता को पत्र लिखा गया है. जमीनों की जमाबंदी फिर से कबीर मठ के नाम से करने का आग्रह किया गया है. उसे कबीर मठ के नाम से रैयत किया जाएगा.

उन्होंने कबीर मठ के पूर्व के महंतों को जमीन की हेराफेरी करने की भी बात कही. महंत को मठ की जमीन की देखभाल रक्षा करने पूजा-पाठ आदि की जिम्मेदारी के लिए दी जाती है, लेकिन महंत जमीन को बंधक रख देते हैं, बटाई पर दे देते हैं और उसके बाद उस जमीन की घेराबंदी करके कई लोग अतिक्रमण कर लेते हैं. ऐसे लोगों पर धार्मिक न्यास परिषद अब कार्रवाई करेगी.

उन्होंने बताया कि राज्य में कबीर मठ के जितनी भी जमीन है, उसकी जांच करायी जा रही है. वसीयत के आधार पर जमीन का हस्तांतरित करने की जानकारी धार्मिक न्यास परिषद को मिली है. कबीर मठ के बहुत सारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है.

बता दें कि मठ की जमीन हमेशा से सुर्खियों में रही. भू-माफियाओं और नेताओं के द्वारा कब्जा की बात लंबे समय से सामने आ रही है. ऐसे में अब देखना होगा कि धार्मिक न्यास परिषद कबीर मठ के जमीन को भू-माफियाओं से कब तक कब्जा मुक्त कराकर मठ के नाम करवा पाएगा.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने पूछा, चंद चुनिंदा अधिकारियों के चश्मे से ही देखने वाले CM क्या मेरे इन ज्वलंत सवालों के जवाब दे पाएंगे?

पटना: बिहार में मठ और मंदिरों की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का निर्णय धार्मिक न्यास परिषद ( Dharmik Nyas Parishad) ने लिया है. राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में मठ और मंदिरों की जमीन पर भू-माफियाओं ने अतिक्रमण (Illegal Encroachment on Land) कर रखा है. इन जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने चिह्नित किया और अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई, लेकिन जमीन को अवैध कब्जों से पूरी तरह से मुक्त नहीं कराया जा सका. ऐसे में धार्मिक न्यास परिषद अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन (Akhilesh Kumar Jain) के बयान के बाद इन जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराये जाने की उम्मीद जगी है.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी में जाम छलका रहे थे BJP नेता, 2 साथियों समेत हुए गिरफ्तार

बता दें कि सबसे ज्यादा कबीर मठ की जमीन भू-माफिया द्वारा कब्जा किया गया है. पूर्व के मठाधीश के द्वारा दूसरों से बेचा भी गया है. इस मामले को धार्मिक न्यास पार्षद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन के द्वारा संज्ञान में लाया गया है. इस पर अब कड़ा रुख अपनाते हुए कबीर मठ की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाकर, उस जमीन को मठ के नाम से किया जाएगा.

देखें वीडियो

इस संबंध में धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन ने बताया कि कबीर मठ की 2 एकड़ से ज्यादा जमीन दूसरों के नाम की गयी है. इसमें कहीं न कहीं मठ के मठाधीश की लापरवाही है. इस मामले को संज्ञान में लेकर समाहर्ता को पत्र लिखा गया है. जमीनों की जमाबंदी फिर से कबीर मठ के नाम से करने का आग्रह किया गया है. उसे कबीर मठ के नाम से रैयत किया जाएगा.

उन्होंने कबीर मठ के पूर्व के महंतों को जमीन की हेराफेरी करने की भी बात कही. महंत को मठ की जमीन की देखभाल रक्षा करने पूजा-पाठ आदि की जिम्मेदारी के लिए दी जाती है, लेकिन महंत जमीन को बंधक रख देते हैं, बटाई पर दे देते हैं और उसके बाद उस जमीन की घेराबंदी करके कई लोग अतिक्रमण कर लेते हैं. ऐसे लोगों पर धार्मिक न्यास परिषद अब कार्रवाई करेगी.

उन्होंने बताया कि राज्य में कबीर मठ के जितनी भी जमीन है, उसकी जांच करायी जा रही है. वसीयत के आधार पर जमीन का हस्तांतरित करने की जानकारी धार्मिक न्यास परिषद को मिली है. कबीर मठ के बहुत सारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है.

बता दें कि मठ की जमीन हमेशा से सुर्खियों में रही. भू-माफियाओं और नेताओं के द्वारा कब्जा की बात लंबे समय से सामने आ रही है. ऐसे में अब देखना होगा कि धार्मिक न्यास परिषद कबीर मठ के जमीन को भू-माफियाओं से कब तक कब्जा मुक्त कराकर मठ के नाम करवा पाएगा.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने पूछा, चंद चुनिंदा अधिकारियों के चश्मे से ही देखने वाले CM क्या मेरे इन ज्वलंत सवालों के जवाब दे पाएंगे?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.