पटना: जिले में एक ऐसा प्रखंड कार्यालय है, जहां तीन बजते ही मुख्य गेट पर ताला बंद कर दिया जाता है. जी हां मसौढी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड में तीन बजे तक ही काम-काज के बाद आमजन की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी जाती है.
तीन बजे तक चलता है कर्यालय
जिले के धनरूआ प्रखंड कार्यालय का सभी प्रशासनिक कार्य तीन बजे तक ही चलता है. यह नियम सिर्फ इसी प्रखंड के लिए बनाए गए हैं, जबकी पटना जिला में कोई भी सरकारी कार्यालयों का काम-काज आमतौर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होता है. वहीं दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों को तीन बजे गेट मे ताला लगा देख वापिस लौटना पड़ता है.
इस मामले को लेकर की जाएगी कार्रवाई
इस बात को लेकर जब प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी मोबाइल नं- 9431818001 पर कॉल की गई तो कॉल रिसीव नहीं हुआ. वहीं धनरूआ प्रखंड इन दिनों कई मामले को लेकर चर्चा में है. ऐसे मे एक ओर मामला चर्चा में आ गया है कि धनरूआ प्रखंड कार्यालय में तीन बजे तालेबंदी से लोगों की परेशानियां बढ गई है. यह परेशानी आने वाले दिनों में एक बडा आंदोलन का रूप ले ले, इससे पहले प्रशासनिक स्तर पर ऐसे मामले को गंभीरतापूर्वक समझनी होगी. हलांकी इस पूरे मामले जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं बना है कि तीन बजे कार्यालय का गेट बंद कर देना है. इस मामले में जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी.