ETV Bharat / state

SC के फैसले पर बोले DGP गुप्तेश्वर पांडे- ये भारत की 130 करोड़ जनता के विश्वास की जीत - CBI जांच की मंजूरी पर डीजीपी का बयान

बिहार के डीजीपी ने कहा है कि बिहार पुलिस हर तरह से सीबीआई को मदद करने के लिए तैयार है. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मुंबई पुलिस पर जमकर निशाना साधा है.

डीजीपी
डीजीपी
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 1:06 PM IST

पटनाः सुशांत सिंह आत्महत्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जरिए सीबीआई जांच की मंजूरी मिलने के बाद बिहार डीजीपी ने इसे सत्य पर जीत बताया है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सीबीआई जांच की मंजूरी दिए जाने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं. डीजीपी ने अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा है कि यह भारत की 130 करोड़ जनता के विश्वास की जीत है.

'बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला है ये'
गुप्तेश्वर पांडे ने सीबीआई जांच की मंजूरी मिलने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया या बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला है. इस मामले पर पूरे देश की निगाहें टीकी हुई थी. डीजीपी ने कहा कि वह बचपन से सुना करते थे कि सर्वोच्च न्यायालय की कुर्सी पर बैठे न्यायमूर्ति भगवान है. आज जनता को उनमें भगवान का रूप नजर आ रहा है.

'मुंबई पुलिस नष्ट नहीं कर सकेगी कोई सबूत'
इस मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी मिलने के बाद डीजीपी ने कहा कि सीबीआई जांच की मंजूरी मिलने के बाद मुंबई पुलिस कोई सबूत नष्ट नहीं कर सकेगी. अब यह केस सीबीआई के हाथों में है. यह उम्मीद जताई जा सकती है इस मामले में सुशांत के परिजनों को न्याय मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सुशांत की बहन श्वेता ने कहा- भगवान हमारे साथ

'अब देखिये कितने लोगों की पोल खुलती है'
वहीं, रिया चक्रवर्ती द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किए गए टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती की हैसियत नहीं है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कुछ भी बोल सकें. डीजीपी ने कहा है कि सीबीआई अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आगे-आगे देखते जाइए कितने लोगों की पोल इस मामले में खुलती है.

पटनाः सुशांत सिंह आत्महत्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जरिए सीबीआई जांच की मंजूरी मिलने के बाद बिहार डीजीपी ने इसे सत्य पर जीत बताया है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सीबीआई जांच की मंजूरी दिए जाने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं. डीजीपी ने अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा है कि यह भारत की 130 करोड़ जनता के विश्वास की जीत है.

'बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला है ये'
गुप्तेश्वर पांडे ने सीबीआई जांच की मंजूरी मिलने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया या बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला है. इस मामले पर पूरे देश की निगाहें टीकी हुई थी. डीजीपी ने कहा कि वह बचपन से सुना करते थे कि सर्वोच्च न्यायालय की कुर्सी पर बैठे न्यायमूर्ति भगवान है. आज जनता को उनमें भगवान का रूप नजर आ रहा है.

'मुंबई पुलिस नष्ट नहीं कर सकेगी कोई सबूत'
इस मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी मिलने के बाद डीजीपी ने कहा कि सीबीआई जांच की मंजूरी मिलने के बाद मुंबई पुलिस कोई सबूत नष्ट नहीं कर सकेगी. अब यह केस सीबीआई के हाथों में है. यह उम्मीद जताई जा सकती है इस मामले में सुशांत के परिजनों को न्याय मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सुशांत की बहन श्वेता ने कहा- भगवान हमारे साथ

'अब देखिये कितने लोगों की पोल खुलती है'
वहीं, रिया चक्रवर्ती द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किए गए टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती की हैसियत नहीं है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कुछ भी बोल सकें. डीजीपी ने कहा है कि सीबीआई अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आगे-आगे देखते जाइए कितने लोगों की पोल इस मामले में खुलती है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.