पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय में कोरोना के टीका का दूसरा डोज देना शुरू किया गया है. मंगलवार को बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल, कोरोना वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी कमल किशोर सिंह समेत पुलिस मुख्यालय के लगभग सभी आला अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया.
यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- अपनों से घिर गई सरकार: सवालों की फेका-फेकी पर सत्ता पक्ष ने घेरा तो अध्यक्ष ने निकाला 'रास्ता'
75 फीसदी पुलिसकर्मियों ने लिया टीका
डीजीपी एसके सिंघल ने ईटीवी भारत से कहा "कोरोना का टीका सभी के लिए जरूरी है. पुलिस महकमे के तमाम अधिकारी और कर्मी कोरोना के टीका का दूसरा डोज ले रहे हैं. मैंने आज टीका का दूसरा डोज लिया है. मुझे देखकर अन्य पुलिसकर्मी भी टीका का दूसरा डोज लेने के लिए आगे आएंगे. बिहार के 75 फीसदी पुलिसकर्मियों ने कोरोना का टीका लिया है. जो पुलिसकर्मी बच गए हैं उन्हें भी टीका लगवाया जाएगा."
"मैंने खुद इसलिए टीका लिया कि मुझे देखकर अन्य पुलिसकर्मी भी टीकाकरण करवाएंगे. टीका लेने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता. पुलिस कर्मियों और आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. वे आराम से टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाएं."- संजीव कुमार सिंघल, डीजीपी