पटना: जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय के खेल मैदान पर शुक्रवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसको लेकर पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने खेल मैदान पर हो रहे तैयारियों का जायजा लिया. फिर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
इस जन संवाद कार्यक्रम में छात्र, युवा, महिला, किसान सभी लोग मौजूद रहेंगे. पालीगंज अनुमंडल पुलिस ने अपराध-शराब मुक्त बिहार बनाने में सहयोग के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया है.
शुक्रवार को आएंगे डीजीपी
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि शुक्रवार को डीजीपी साहब का आगमन होना है. इसको लेकर हम पुलिस पदाधिकारी तैयारी के हर प्रयास में जुटे हुए है की कोई काम अधूरा न रह जाए. उन्होंने बताया कि 11 बजे पालीगंज खेल मैदान पर लोगों की भारी संख्या में जुटने का अनुमान है.
डीएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का शुक्रवार को पालीगंज खेल मैदान पर शराब-अपराध मुक्त बिहार बनाने के लिए पुलिस-पब्लिक जन संवाद कार्यक्रम होना है. उसी कार्यक्रम की तैयारी का जायजा ले रहे है. वहीं, उन्होंने बताया कि वाहनों पर माइक से पालीगंज अनुमंडल के क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.