पटना: जिले में बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न गंगा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें अलखनाथ घाट, उमानाथ घाट, सीढ़ी घाट सहित विभिन्न गंगा घाट शामिल हैं. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. जगह-जगह पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंचे लोग
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर घाटों पर लाइट और दुकानों की व्यवस्था की गई है. कई जिलों से लोग बाढ़ के गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. मंगलवार की सुबह 3:00 बजे से ही श्रद्धालु स्नान के लिए घाटों पर पहुंच चुके हैं.
बाढ़ में उत्तरायणी गंगा
मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर उत्तरायण गंगा में स्नान करने पर सुख-समृद्धि और विजय की प्राप्ति होती है. पूरे देश में मात्र वाराणसी, हरिद्वार, सुल्तानपुर और बाढ़ में ही उत्तरायण गंगा है. जिससे यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है.