पटना: फाल्गुनोत्सव के मौके पर मालसलामी स्थित बिहारी जी मिल्स से श्याम बाबा को निशान चढ़ाने के लिए विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इस मैके पर नंगे पांव आए सभी भक्तों के हाथ में रंग-बिरंगे झंडे थे. निशान शोभायात्रा में महिला और बच्चों की बड़ी संख्या थी. यह शोभायात्रा श्याम मंदिर पहुंची. इसके बाद भक्तों ने भगवान श्याम बाबा की पूजा अर्चना की.
अबीर गुलाल लगाकर मनाया गया रंगोत्सव
इस निशान शोभा यात्रा में 550 की संख्या में मारवाड़ी समाज के महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया. रास्ते में श्रद्धालुओं ने आपस में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर रंगोत्सव भी मनाया. शोभायात्रा में श्याम बाबा की तस्वीर, नृत्य नाटिका, बैंड बाजा, घोड़े के साथ भक्ति में भजनों के बोल पर श्रद्धालु झूमते गाते मंदिर पहुंचे.
हर्षोल्लास के साथ लोग मनाते है यह त्योहार
भक्तों ने बताया कि यह काफी महत्वपूर्ण क्षण है. पूरा पटनासिटी के लोग हर्षोल्लास के साथ इस त्योहार को मनाते हैं. उन्होंने कहा कि यहां के लोग की यही खूबी है कि सभी मिलकर पर्व त्यौहार को मनाते हैं.