पटना: पूरे देश में सावन माह की धूम है इसी के साथ सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में सावन महीने की पांचवी सोमवारी पर पूरे देश और प्रदेश के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. राजधानी पटना से सटे बिहटा के अतिप्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में सावन महीने के पांचवी सोमवारी पर सुबह से ही बाबा का जलाभिषेक और पूजा करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
पढ़ें-Sawan Somvar 2023: सावन की चौथी सोमवारी आज, मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती: मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन के तरफ से श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. मंदिर परिसर के आसपास तमाम इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से व्यवस्था भी की गई है. बाबा के दर्शन के लिए रेल मार्ग हो या सड़क मार्ग दोनों से ही लोगो की भीड़ पहुंच रही है. पूरा इलाका भक्ति में डूबा हुआ है, हर हर महादेव का नारा लगता दिख रहा है. महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था की गई है.
सीसीटीवी से रखी जा रही है नजर: भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है और मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी के जरिए नजर भी रखी जा रही है. इधर पांचवी सोमवारी पर स्थानीय भक्त कार्तिक कुमार ने बताया की बाबा के दरबार में जो भी सच्चे मन से आता है और मांगता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है. आज सावन महीने का पांचवा सोमवार है ऐसे में सुबह दो बजे से ही श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने मंदिर में पहुंच रहे हैं और काफी भीड़ भी लगी हुई है.
"मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. इस साल दो महीने तक सावन का महीना चलना है पांचवी सोमवारी पर भी काफी अच्छा दिन है और बाबा का जलाभिषेक से करने दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं."-कार्तिक कुमार, स्थानीय
सुहागिन महिलाओं के खास है ये दिन: वही मंदिर के पुजारी कुंदन मिश्रा ने बताया कि आज सावन महीने का पांचवा सोमवार है. साथ ही आज काफी अच्छा दिन है. एक तरफ सावन का महीना चल रहा है तो आज सोमवार के दिन रात्रि से ही बारिश भी हो रही है. इसके बावजूद भी श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने मंदिर पहुंच रहे है. जो श्रद्धालु बाबा से सच्चे मन से मांगता है उनकी मुरादा पूरी होती है, खासतौर पर सुहागिन महिलाओं के लिए आज का दिन काफी अच्छा है.
"दो महीने तक चलने वाला सावन में कुल 8 सोमवारी है तमाम सोमवारी काफी शुभ दिनों पर पड़ा है. सुहागिन महिलाओं के लिए काफी अच्छा दिन माना जा रहा है. बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में सुबह दो बजे से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. मंदिर प्रशासन हो या स्थानीय प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था भी की गई है." - कुंदन मिश्रा, पुजारी