पटना: बिहार में लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव को लेकर सभी पार्टियां और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. सभी पार्टियों के उम्मीदवारों के शपथ पत्र के अनुसार 32% प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामला है. इसके साथ ही इस चरण के चुनाव में 20% करोड़पति प्रत्याशी हैं. इनमें नीलम देवी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं.
प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव के लिए कुल 66 उम्मीदवारों में 24 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. इनमें से 21 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले का आरोप है. शपथ पत्र के अनुसार 32% प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं.
नीलम देवी हैं सबसे अमीर
सभी राजनीतिक दलों ने चौथे चरण के चुनाव में 20% करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट दिया है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी करोड़पतियों में सूची में सबसे टॉप पर हैं. नीलम देवी के पास 62 करोड़ 16 लाख से अधिक चल और अचल संपत्ति है. नीलम देवी मुंगेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
चुनावी मैदान में 13 करोड़पति उम्मीदवार
इसके साथ ही उजियारपुर से प्रत्याशी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के पास कुल 18 करोड़ 70 लाख से अधिक चल और अचल संपत्ति है. वहीं, गिरिराज सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, अब्दुल बारी सिद्धकी और रामचंद्र पासवान सहित 13 करोड़पति उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं.
बीजेपी में 67% हैं दागी प्रत्याशी
एडीआर के संयोजक राजीव कुमार ने बताया कि भाजपा ने चौथे चरण में कुल 67% दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया है. कांग्रेस पार्टी ने 50% दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया है. वहीं. राजद ने भी 50% दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया है. चौथे चरण में 32% उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे हैं.