पटना: राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही है. दानापुर दियारा इलाके में चुनावी रंजिश को लेकर बीते 5 मई को उपसरपंच के बेटे रूपेश कुमार उर्फ करण को सीने में गोली मार दी गई थी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए आईजीएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां रविवार की देर शाम इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-वैशाली: कोचिंग से घर आ रही छात्रा की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल
गोली मारकर किया घायल: घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिछले 5 मई की रात में शाहपुर थाने क्षेत्र के पतलापुर स्थित कबाड़ी दुकान के पास गांव के लोगों ने ही गोली मारकर घायल कर दिया था. इस संबंध में मृतक रूपेश के पिता जय प्रकाश सिंह उर्फ जुदागी सिंह ने स्थानीय थाना में उदय, राहुल, अब्दुल सत्तार, सुरेश सिंह, बबलू सिंह, भुनेश्वर सिंह, हिमांशु कुमार, पंकज सिंह और शैलेस सिंह के विरूद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है.
इलाज के दौरान हुई मौत: मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अब्दुल सत्तार और भुनेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है. इधर, युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में तनाव का माहौल है. घटना के संबंध में शाहपुर थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि जख्मी रूपेश का आईजीएमएस में इलाज के दौरान रविवार की देर शाम मौत हो गई. फरार नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP