ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav गडकरी से मुलाकात कर पटना पहुंचे, बोले- 'बिहार में बनेगा एक्सप्रेस वे' - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पटना पहुंचे गये. उन्होंने कहा बिहार में एक्सप्रेस वे बनाने की मांग की गई है. इस पर उन्होंने हामी भरी है. पढ़ें पूरी खबर....

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 10:37 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 11:00 PM IST

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

पटना: दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर आज गुरुवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक सकारात्मक रही है. उन्होंने बिहार के कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के केंद्र की मंजूरी को लेकर गडकरी के सामने मांग रखी. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एक्सप्रेव वे बनाने पर सकारात्मक बातचीत हुई है.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav : दिल्ली में तेजस्वी ने ली नितिन गडकरी के कार की टेस्ट ड्राइव, जानें क्यों?

बिहार में एक्सप्रेसवे बनाने पर हुई बातचीत: बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुलाकात के बाद हमने बिहार में एक्सप्रेस वे के निर्माण की मांग की है. क्योंकि बिहार में एक भी एक्सप्रेस वे नहीं है. उन्होंने बताया कि तीन एक्सप्रेस वे की मांग की गई है. जिसमें एक एक्सप्रेस वे गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बन रही है. जिसका 70 फीसदी हिस्सा बिहार में पड़ता है.

भागलपुर तक हो एक्सप्रेसवे का विस्तार: उन्होंने कहा कि दूसरा एक्सप्रेस वे रक्सौल से दिघरवारा हल्दिया के लिए और तीसरा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे है जो गाजीपुर तक विस्तार किया जाएगा. हमारी मांग की है कि उसे विस्तार कर भागलपुर तक किया जाए. उन्होंने हमारी मांग को सही माना है और सब मांग पूरा करने पर उन्होंने हामी भरी है.

सीबीआई की याचिका पर क्या बोले तेजस्वी? : तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि लालू यादव के जमानत याचिका को लेकर कर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. आप कभी देखे हैं कि चारा घोटाला में जो आदमी आधा सजा भुगत चुका है. कोई आज तक ऐसा नहीं हुआ जिसे सुप्रीम कोर्ट तक जमानत याचिका खारिज करवाने के लिए सीबीआई गई हो, लेकिन पहली बार लालू यादव जी के साथ ऐसा हो रहा है.

कोर्ट पर हमें भरोसा है: उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि कोर्ट के फैसला का सम्मान करते हैं. हमें भरोसा है कि निश्चित तौर पर कोर्ट इसको लेकर सही फैसला लेगी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा के ही कई ऐसे नेता है जो कहते हैं कि अब भारतीय जनता पार्टी के लोग हद कर रहे हैं. निश्चित तौर पर इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाकर सीबीआई क्या कर रही है. वह देश की जनता भी जानती है, लेकिन कोर्ट पर हमें भरोसा है.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

पटना: दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर आज गुरुवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक सकारात्मक रही है. उन्होंने बिहार के कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के केंद्र की मंजूरी को लेकर गडकरी के सामने मांग रखी. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एक्सप्रेव वे बनाने पर सकारात्मक बातचीत हुई है.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav : दिल्ली में तेजस्वी ने ली नितिन गडकरी के कार की टेस्ट ड्राइव, जानें क्यों?

बिहार में एक्सप्रेसवे बनाने पर हुई बातचीत: बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुलाकात के बाद हमने बिहार में एक्सप्रेस वे के निर्माण की मांग की है. क्योंकि बिहार में एक भी एक्सप्रेस वे नहीं है. उन्होंने बताया कि तीन एक्सप्रेस वे की मांग की गई है. जिसमें एक एक्सप्रेस वे गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बन रही है. जिसका 70 फीसदी हिस्सा बिहार में पड़ता है.

भागलपुर तक हो एक्सप्रेसवे का विस्तार: उन्होंने कहा कि दूसरा एक्सप्रेस वे रक्सौल से दिघरवारा हल्दिया के लिए और तीसरा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे है जो गाजीपुर तक विस्तार किया जाएगा. हमारी मांग की है कि उसे विस्तार कर भागलपुर तक किया जाए. उन्होंने हमारी मांग को सही माना है और सब मांग पूरा करने पर उन्होंने हामी भरी है.

सीबीआई की याचिका पर क्या बोले तेजस्वी? : तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि लालू यादव के जमानत याचिका को लेकर कर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. आप कभी देखे हैं कि चारा घोटाला में जो आदमी आधा सजा भुगत चुका है. कोई आज तक ऐसा नहीं हुआ जिसे सुप्रीम कोर्ट तक जमानत याचिका खारिज करवाने के लिए सीबीआई गई हो, लेकिन पहली बार लालू यादव जी के साथ ऐसा हो रहा है.

कोर्ट पर हमें भरोसा है: उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि कोर्ट के फैसला का सम्मान करते हैं. हमें भरोसा है कि निश्चित तौर पर कोर्ट इसको लेकर सही फैसला लेगी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा के ही कई ऐसे नेता है जो कहते हैं कि अब भारतीय जनता पार्टी के लोग हद कर रहे हैं. निश्चित तौर पर इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाकर सीबीआई क्या कर रही है. वह देश की जनता भी जानती है, लेकिन कोर्ट पर हमें भरोसा है.

Last Updated : Aug 24, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.