पटना : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहारी मूल के भारतीय विदेश सेवा के पदाधिकारियों का स्वागत किया और कहा कि आप सभी लोग बिहार की ब्रांडिग करिए. बता दें कि पर्यटन विभाग की ओर से भारतीय विदेश सेवा के 6 अफसरों को बिहार के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव बिहार के पर्यटन मंत्री भी हैं.
ये भी पढ़ें- Opposition Unity : तेजस्वी यादव की भविष्यवाणी.. MP, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार तय
विदेश सेवा से जुड़े अफसरों का भ्रमण: सर्कुलर रोड स्थित आवास पर बिहारी मूल के भारतीय विदेश सेवा के छह पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार सीमित संसाधनों में भी बिहार की बेहतर ब्रांडिंग के लिए प्रयासरत है. इसलिए पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधा दिलाने के लिए काम कर रही है. हम बिहार फाउंडेशन को भी बेहतर कर रहे हैं और सभी देशों में बिहार की छवि को बेहतर बनाएंगे.
बिहार में विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने का काम जारी : पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बिहार टूरिज्म की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रेजेंटेशन देते हुए कहा कि सरकार बुद्ध सर्किट, जैन सर्किट, रामायण सर्किट, सूफी सर्किट के साथ-साथ इको टूरिज्म सर्किट और गांधी सर्किट को बेहतर कर रही है. यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए विश्वस्तरीय सुविधा दिलाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
ये IFS अफसर रहे शामिल : भारतीय विदेश सेवा के अफसरों की टीम में शामिल नवीन कुमार भागलपुर के रहने वाले हैं जो अभी काठमांडू में कार्यरत हैं. नितेश कुमार सहरसा के रहने वाले हैं जो बीरगंज नेपाल में सेवारत हैं. मनोज कुमार पूर्णिया निवासी हैं और बांग्लादेश में सेवा दे रहे हैं. वहीं गौरव ठाकुर मधुबनी के रहने वाले हैं और अभी इस्लामाबाद पाकिस्तान में कार्यरत हैं. सुनील कुमार पटना के ही रहने वाले हैं और अभी भारतीय विदेश सेवा के मुख्यालय नई दिल्ली में सेवा दे रहे हैं. वहीं डॉ राजीव रंजन गया के रहने वाले हैं जो अभी बांग्लादेश में सेवा दे रहे हैं.
''भारतीय विदेश सेवा से जुड़े आप सभी पदाधिकारी मूल रूप से बिहार के ही रहने वाले हैं, इस कारण आप लोग बिहार से अपनी बॉन्डिंग को और मजबूत करते हुए ब्रांड बिहार को बेहतर करने में अपना योगदान दें.''- तेजस्वी यादव, पर्यटन मंत्री
बुधवार को भी होगा भ्रमण कार्यक्रम : इन सभी अफसरों को पटना के तख्त हरिमंदिर पटना साहिब और बिहार म्यूजियम का भ्रमण कराया गया. इन्हें बुधवार को नालंदा, राजगीर और बोधगया भी भ्रमण कराया जाएगा. कार्यक्रम में पर्यटन निदेशक वीरेंद्र कुमार राय, उपनिदेशक प्रदीप कुमार गुप्ता, पर्यटन निगम से महाप्रबंधक अभिजीत कुमार सहित पर्यटन विभाग के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.