पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पीएम मोदी के नए राजनीति के ध्रुवीकरण ( PM Modi Political Polarization Statement) को लेकर बयान दिया था. इस पर तेजस्वी ( Tejashwi Yadav On PM Modi) ने कहा कि हम किसी को नहीं बचाते हैं जो बचा रहा है उन्हीं से जाकर ये सवाल पूछिए.
पढ़ें- 'दूल्हा' की बात कहते रहे KCR और मुस्कुराते रहे नीतीश, 'ना' नहीं किया
'केंद्र ही अपने लोगों को बचाने में लगी है': कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा था कि राष्ट्रीय राजनीति में नया ध्रुवीकरण हो रहा है. भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए लोग एकजुट हो रहे हैं. देशवासी सब देख रहे हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लगभग एक हजार से ऊपर बीजेपी के विधायक हैं और तीन सौ से ज्यादा सांसद हैं. किसी एक के घर में छापा नहीं पड़ा. अगर उनके यहां छापा नहीं पड़ रहा है तो बचा कौन रहा है. जो लोग यह बात कह रहे हैं वही लोग बचा रहे हैं. ये बात स्पष्ट है.
"जो बीजेपी में जाता है वो दूध का धूला हो जाता है. कौन बचा रहा है इसका जवाब केंद्र में बैठे लोग ही दे सकते हैं. यह सवाल मेरे लिए नहीं है उनके लिए है."- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
पढ़ें- PM मोदी के बयान पर बोले CM नीतीश- 'कोई तो नहीं बचा रहा है भ्रष्टाचारियों को'
सीएम नीतीश ने पीएम मोदी से पूछा सवाल: नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए राजनीति के ध्रुवीकरण वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कौन बचा रहा है. भ्रष्टाचारियों को कोई बचाएगा खुद ही सोचना चाहिए. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश दारोगा राय की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. जहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ काम करने का मौका मिला और उन्होंने किस तरह से मदद किया. बिहार में भी लोगों ने काम करने का मौका दिया है. अब केंद्र में जो लोग हैं कुछ भी बोलते रहते हैं.
पढ़ें- मोदी के सामने नीतीश होंगे विपक्ष का चेहरा? बोले KCR- सब लोग बैठकर बातचीत करेंगे, जल्दबाजी नहीं