ETV Bharat / state

IAS KK Pathak Viral Video: 1 मिनट में 22 गाली! केके पाठक पर कार्रवाई तय, तेजस्वी ने तो बोल दिया.. - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

1990 बिहार कैडर के आईएएस ऑफिसर केके पाठक जो कि मीटिंग में अफसरों को एक मिनट में 22 गाली देते हैं. इस मामले पर जब तेजस्वी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दूसरा वायरल वीडियो तो नहीं सुना लेकिन पहले वाला ही माफ नहीं किया जा सकता. ये कहकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आगे बढ़ गए.

Deputy CM Tejashwi Yadav
आईएएस केके पाठक
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 6:09 PM IST

'गालीबाज' IAS वीडियो पार्ट-2

पटना : बिहार के गालीबाज आईएएस केके पाठक अपनी मीटिंग में एक मिनट में दर्जनों बार गाली देते हुए सुनाई पड़ रहे हैं. दावा है कि वायरल हो रहा वीडियो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते अफसर केके पाठक का है. उनका गाली देते हुए दूसरा वीडियो भी अफसरशाही पर सवाल खड़े कर रहा है. दूसरे वीडियो को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उन्होंने पुराने वीडियो की जानकारी होने का ही हवाला दिया. उन्होंने कहा कि 'मैने पहला वाला वीडियो ही देखा है. पहले वाला वीडियो ही देखकर लगता है कि वो क्षमा के काबिल नहीं है.'

ये भी पढ़ें- IAS KK Pathak: भरी मीटिंग में अफसरों को दी गाली! बिहार के दबंग सचिव का VIDEO वायरल

एक मिनट के वीडियो में 22 गाली ! : दूसरे वीडियो में कई अफसर मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के दाईं और बाईं ओर अफसर बैठे हुए हैं. इनमें कुछ महिला अफसर भी वीडियो में दिख रही हैं, जो मीटिंग में शामिल हैं. उनके सामने ही केके पाठक लगातार अफसरों के साथ गाली देकर बुरा बर्ताव कर रहे हैं. पहला वीडियो सामने आने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने आईएएस केके पाठक के खिलाफ सचिवालय थाने में केस दर्ज करवाया था.

'गालीबाज' IAS वीडियो पार्ट-2 : वीडियो में दिख रहा है कि आईएएस केके पाठक का पारा गरम है. वो धड़ाधड़ सभी को गाली से नाप रहे हैं. अफसरों को कह रहे हैं कि बस गाली सुनने के बाद ही सबकी अकल आती है. काम करने को बोलो तो कहते हैं सर ये बोले हैं, सर वो बोले हैं. सब के सब निकम्मे हैं.

''बस %$##@ की गाली सुनने के बाद ही अकल आती हैं.... %$##@ सर सर करेंगे ये सर बोले हैं वो सर बोले हैं...अब %$##@ यहां सब सर ही हैं. यहां बिहार में आम आदमी कौन है %$##@ ? ....... %$##@ का पट्ठा, गधा, %$##@ सब के सब निकम्मे %$##@ '' - आईएएस केके पाठक का वायरल वीडियो पार्ट-2

BASA ने की एक्शन की मांग: बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने केके पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें माफी मांगने के साथ ही उनपर केस कर दिया है. BASA के सचिव ने बताया कि जल्द ही उनपर कोर्ट में एक केस भी दर्ज करने वाले हैं. फिलहाल तेजस्वी यादव के बयान के बाद ये माना जा रहा है कि गालीबाज आईएएस केके पाठक पर कार्रवाई होना तय है.

कौन हैं केके पाठक ? : केके पाठक बिहार के 1990 कैडर के एक सीनियर आईएएस हैं. उनपर नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी को रोकने के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है. फिलहाल वो मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव हैं. ये वीडियो एक मीटिंग का है जो कि काफी पुराना है. मामला सामने आने के बाद केके पाठक पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है.

'गालीबाज' IAS वीडियो पार्ट-2

पटना : बिहार के गालीबाज आईएएस केके पाठक अपनी मीटिंग में एक मिनट में दर्जनों बार गाली देते हुए सुनाई पड़ रहे हैं. दावा है कि वायरल हो रहा वीडियो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते अफसर केके पाठक का है. उनका गाली देते हुए दूसरा वीडियो भी अफसरशाही पर सवाल खड़े कर रहा है. दूसरे वीडियो को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उन्होंने पुराने वीडियो की जानकारी होने का ही हवाला दिया. उन्होंने कहा कि 'मैने पहला वाला वीडियो ही देखा है. पहले वाला वीडियो ही देखकर लगता है कि वो क्षमा के काबिल नहीं है.'

ये भी पढ़ें- IAS KK Pathak: भरी मीटिंग में अफसरों को दी गाली! बिहार के दबंग सचिव का VIDEO वायरल

एक मिनट के वीडियो में 22 गाली ! : दूसरे वीडियो में कई अफसर मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के दाईं और बाईं ओर अफसर बैठे हुए हैं. इनमें कुछ महिला अफसर भी वीडियो में दिख रही हैं, जो मीटिंग में शामिल हैं. उनके सामने ही केके पाठक लगातार अफसरों के साथ गाली देकर बुरा बर्ताव कर रहे हैं. पहला वीडियो सामने आने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने आईएएस केके पाठक के खिलाफ सचिवालय थाने में केस दर्ज करवाया था.

'गालीबाज' IAS वीडियो पार्ट-2 : वीडियो में दिख रहा है कि आईएएस केके पाठक का पारा गरम है. वो धड़ाधड़ सभी को गाली से नाप रहे हैं. अफसरों को कह रहे हैं कि बस गाली सुनने के बाद ही सबकी अकल आती है. काम करने को बोलो तो कहते हैं सर ये बोले हैं, सर वो बोले हैं. सब के सब निकम्मे हैं.

''बस %$##@ की गाली सुनने के बाद ही अकल आती हैं.... %$##@ सर सर करेंगे ये सर बोले हैं वो सर बोले हैं...अब %$##@ यहां सब सर ही हैं. यहां बिहार में आम आदमी कौन है %$##@ ? ....... %$##@ का पट्ठा, गधा, %$##@ सब के सब निकम्मे %$##@ '' - आईएएस केके पाठक का वायरल वीडियो पार्ट-2

BASA ने की एक्शन की मांग: बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने केके पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें माफी मांगने के साथ ही उनपर केस कर दिया है. BASA के सचिव ने बताया कि जल्द ही उनपर कोर्ट में एक केस भी दर्ज करने वाले हैं. फिलहाल तेजस्वी यादव के बयान के बाद ये माना जा रहा है कि गालीबाज आईएएस केके पाठक पर कार्रवाई होना तय है.

कौन हैं केके पाठक ? : केके पाठक बिहार के 1990 कैडर के एक सीनियर आईएएस हैं. उनपर नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी को रोकने के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है. फिलहाल वो मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव हैं. ये वीडियो एक मीटिंग का है जो कि काफी पुराना है. मामला सामने आने के बाद केके पाठक पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है.

Last Updated : Feb 4, 2023, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.