पटना: बिहार के खिलाड़ियों ने कजाकिस्तान के अस्थाना में 5 जून से 11 जून 2023 तक आयोजित एशियन सैंबो प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा है. भारतीय टीम का हिस्सा बने पांच बिहार के खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए एक रजत और तीन कांस्य पदक प्राप्त कर राज्य और देश का नाम रौशन किया है. इसी कड़ी में आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री को कहा कि खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जाए और किसी भी प्रकार की कोई कमी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाए. उन्होंने आगामी प्रतियोगिताओं के लिए भी शुभकामनाएं दी.
डिप्टी सीएम ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित: खिलाड़ियों के 12 जून को वापस आने पर राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण उन्हें रिसीव करने रेलवे स्टेशन गए. इसके बाद कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जितेंद्र राय के आवास पर खिलाड़ियों से देर रात तक एक-एक कर प्रतियोगिता संबंधित जानकारी ली गई. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई. वहीं जितेंद्र राय अपने साथ खिलाड़ियों को तेजस्वी यादव के आवास पर ले गए और उनसे खिलाड़ियों का परिचय कराया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया है.
एक रजत और तीन कांस्य पदक के साथ लौटे खिलाड़ी: पटना रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का स्वागत रविंद्र संकरण की अगुवाई में किया गया. फूलों की बरसात की गई. बता दें कि 2 कांस्य पदक प्राप्त करने वाली अभिलाषा कुमारी किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर की प्रमंडल कार्यक्रम संयोजक पद पर कार्यरत हैं. वहीं कैमूर के भोरिक सिंह यादव ने रजत पदक प्राप्त किया है. कैमूर की पूनम यादव जो कि बहुत ही गरीब परिवार से आती हैं उन्होंने कांस्य पदक प्राप्त कर राज्य और देश का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता के दौरान पूनम यादव के दादा का देहांत हो गया फिर भी उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया.
पहले इन खिलाड़ियों ने जीता पदक: छपरा जिले के रहने वाले प्रिंस पांडे अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी पदक से चुक गए. बता दें कि अभिलाषा कुमारी ने वर्ष 2019 में इंडिया में आयोजित एशियन सैंबो प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था. वहीं भोरिक सिंह यादव उस प्रतियोगिता में पदक से चुक गए थे. पूनम यादव वर्ष 2022 में जम्मू कश्मीर में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी हैं. अभिलाषा कुमारी को दो बार बिहार सरकार के द्वारा 29 अगस्त को खेल सम्मान समारोह में सम्मानित किया जा चुका है.