ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav : 'हम दिल से चाहते हैं कि आप हमारे साथ रहें और हम आपके साथ', भूमिहार समाज से बोले तेजस्‍वी

Tejashwi Yadav Appeal Bhumihar Community: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर भूमिहार समाज से साथ आने की अपील की है. आरजेडी कार्यालय में प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के जयंती समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि हम दिल से चाहते हैं कि आप लोग हमारे साथ रहें और हम आपके साथ रहें.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Nov 6, 2023, 12:02 PM IST

भूमिहार समाज से तेजस्वी की अपील

पटना: आरजेडी कार्यालय में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री रह चुके श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई. राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व आईपीएस अधिकारी करुणा सागर के नेतृत्व इसका आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या के भूमिहार समाज के लोग भी आरजेडी कार्यालय के मौजूद रहे. जयंती समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी शिरकत की और इस दौरान भूमिहार समाज को लेकर उन्होंने भावुक अपील भी की.


भूमिहारों को साधने में लगे तेजस्वी यादव? : तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई तलवार बांट रहा है और हम कलम बांट रहे हैं. आपको तय करना है कि आप किससे साथ रहेंगे. एक दिन में एक विभाग बिहार में सवा लाख नियुक्ति पत्र बांट रहा है. इसमें सभी जाति के लोगों को नौकरी मिली है चाहे वह किसी भी जाति का हो. जिसने परीक्षा पास की है उसे नौकरी मिली. अच्छी शिक्षा और अच्छे अस्पताल की व्यवस्था वो कर रहे हैं. किसी के साथ भी कोई अन्याय हो रहा है तो तेजस्वी यादव उसके साथ खड़े रहेंगा और इसमें कहीं कोई दो राय नही है.

श्रीकृष्ण सिंह को श्रद्धांजलि देते तेजस्वी यादव
श्रीकृष्ण सिंह को श्रद्धांजलि देते तेजस्वी यादव

'बीजेपी झूठ बोलने की फैक्ट्री है': उन्होंने आगे कहा कि अभी हम आप लोग को कहते है की पूरा समय लीजिए, खूब सोच- विचार किजिए. लालू जी का नाम लेकर कोई पार्टी आप लोगों से वोट लेती रही लेकिन इससे आप लोगों को क्या मिला, सोचिए. तेजस्वी ने बीजेपी को झूठ बोलने की फैक्ट्री बताया. तेजस्वी ने कहा कि, जिसका आप लोगों ने इतने वर्षों तक साथ दिया उनसे क्या मिला, इसका अध्ययन कर लीजिए. धर्म पर वोट देना है कि नौकरी देने वाले को यह तय करिए. जिन लोगों ने नौकरी के नाम पर वोट दिया उनको नौकरी मिलनी शुरू हो गई.

"जिन लोगों ने हिंदू-मुस्लिम धर्म के नाम पर वोट दिया उनको बेरोजगारी मिली, उन्हें बुलडोजर मिला. 20 करोड़ रोजगार में से कितना रोजगार मोदी जी ने दिया? चार लाख से ज्यादा नौकरी हम लोग दे चुके हैं. बिहार लाखों में रोजगार दे रहा और नरेन्द्र मोदी सरकार हजार में, वह भी दिखावटी, बनावटी और मिलावटी है. मोदी जी झूठ बोलने की फैक्ट्री, होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर हैं."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

'पूजा करके हर रोज दिखाना दिखावटी' : तेजस्वी ने कहा कि पूजा करके हर रोज दिखाना दिखावटी है. उन्हें पाकिस्तान और बांगला देश से क्या लेना देना. सिर्फ अपने देश से लेना-देना है. देश को अपने हिसाब से देखना होगा. पिछला पांच साल ठीक नहीं रहा तो उससे बेहतर सरकार लाना चाहिए. पाकिस्तान, बांग्लादेश, गाजा में क्या चल रहा है उससे उन्हें क्या लेना देना है. वो हम देखेंगे कि उनकी जनता की क्या स्थिति है. उनकी स्थिति सुधरी है कि नहीं है. बिहार में लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरी है कि नहीं सुधरी है, इस पर कोई डिबेट नहीं है.


बीजेपी पर लगाया आरोप: तेजस्वी ने कहा कि उन लोगों ने बीजेपी के सामने नाक नहीं रगड़ी तो ईडी और सीबीआई की जांच चलती रहती है. हम लोगों को कोई डर नहीं है, हम सच बोलने वाले लोग हैं. जिन्होंने सच कहा, जेपी आंदोलन की लड़ाई लड़ी, जेल में बंद किया गया. उन्होंने आगे कहा कि "सभी को वोटिंग का अधिकार है लेकिन मोदी जी आ जाएंगे तो वोटिंग ही खत्म कर देंगे. वे चाहते नहीं है कि वोटिंग हो, अमेरिका वाला मॉडल लाना चाहते हैं. यहां तो एक तानाशाह है, महाराजा है जिसके लिए कालीन बिछाया जाता है, कोई डर से आवाज नहीं उठाता है, सभी नतमस्तक किए रहते हैं. बिहार का कोई भाजपाई नेता चूं तक नहीं कर पा रहा, तानाशाही के खिलाफ हमारी लड़ाई है."

यह भी पढ़ेंः

Amit Shah Bihar Visit: 'एक बार नहीं 11 बार बिहार आएं क्या फर्क पड़ता है', मंत्री सुमित सिंह का हमला

Mukesh Sahani News: BJP के झांसे में नहीं आएगी बिहार की जनता, अमित शाह के बिहार दौरे पर मुकेश सहनी का तंज

'जोर से बोलो कश्मीर हमारा है...', शिवपुरी में गृहमंत्री अमित शाह की दहाड़, बोले- कांग्रेस ने धारा 370 को गोदी में पाल रखा

RJD On Amit Shah: 'अमित शाह के चेहरे पर खौफ था, लालू-नीतीश के गठबंधन से परेशान हैं वो'

Amit Shah: 'लालू एक्टिव और नीतीश इनएक्टिव, बिहार में जंगलराज की वापसी.. सभी 40 सीटें जीतकर फिर बनेगी मोदी सरकार'


भूमिहार समाज से तेजस्वी की अपील

पटना: आरजेडी कार्यालय में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री रह चुके श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई. राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व आईपीएस अधिकारी करुणा सागर के नेतृत्व इसका आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या के भूमिहार समाज के लोग भी आरजेडी कार्यालय के मौजूद रहे. जयंती समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी शिरकत की और इस दौरान भूमिहार समाज को लेकर उन्होंने भावुक अपील भी की.


भूमिहारों को साधने में लगे तेजस्वी यादव? : तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई तलवार बांट रहा है और हम कलम बांट रहे हैं. आपको तय करना है कि आप किससे साथ रहेंगे. एक दिन में एक विभाग बिहार में सवा लाख नियुक्ति पत्र बांट रहा है. इसमें सभी जाति के लोगों को नौकरी मिली है चाहे वह किसी भी जाति का हो. जिसने परीक्षा पास की है उसे नौकरी मिली. अच्छी शिक्षा और अच्छे अस्पताल की व्यवस्था वो कर रहे हैं. किसी के साथ भी कोई अन्याय हो रहा है तो तेजस्वी यादव उसके साथ खड़े रहेंगा और इसमें कहीं कोई दो राय नही है.

श्रीकृष्ण सिंह को श्रद्धांजलि देते तेजस्वी यादव
श्रीकृष्ण सिंह को श्रद्धांजलि देते तेजस्वी यादव

'बीजेपी झूठ बोलने की फैक्ट्री है': उन्होंने आगे कहा कि अभी हम आप लोग को कहते है की पूरा समय लीजिए, खूब सोच- विचार किजिए. लालू जी का नाम लेकर कोई पार्टी आप लोगों से वोट लेती रही लेकिन इससे आप लोगों को क्या मिला, सोचिए. तेजस्वी ने बीजेपी को झूठ बोलने की फैक्ट्री बताया. तेजस्वी ने कहा कि, जिसका आप लोगों ने इतने वर्षों तक साथ दिया उनसे क्या मिला, इसका अध्ययन कर लीजिए. धर्म पर वोट देना है कि नौकरी देने वाले को यह तय करिए. जिन लोगों ने नौकरी के नाम पर वोट दिया उनको नौकरी मिलनी शुरू हो गई.

"जिन लोगों ने हिंदू-मुस्लिम धर्म के नाम पर वोट दिया उनको बेरोजगारी मिली, उन्हें बुलडोजर मिला. 20 करोड़ रोजगार में से कितना रोजगार मोदी जी ने दिया? चार लाख से ज्यादा नौकरी हम लोग दे चुके हैं. बिहार लाखों में रोजगार दे रहा और नरेन्द्र मोदी सरकार हजार में, वह भी दिखावटी, बनावटी और मिलावटी है. मोदी जी झूठ बोलने की फैक्ट्री, होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर हैं."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

'पूजा करके हर रोज दिखाना दिखावटी' : तेजस्वी ने कहा कि पूजा करके हर रोज दिखाना दिखावटी है. उन्हें पाकिस्तान और बांगला देश से क्या लेना देना. सिर्फ अपने देश से लेना-देना है. देश को अपने हिसाब से देखना होगा. पिछला पांच साल ठीक नहीं रहा तो उससे बेहतर सरकार लाना चाहिए. पाकिस्तान, बांग्लादेश, गाजा में क्या चल रहा है उससे उन्हें क्या लेना देना है. वो हम देखेंगे कि उनकी जनता की क्या स्थिति है. उनकी स्थिति सुधरी है कि नहीं है. बिहार में लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरी है कि नहीं सुधरी है, इस पर कोई डिबेट नहीं है.


बीजेपी पर लगाया आरोप: तेजस्वी ने कहा कि उन लोगों ने बीजेपी के सामने नाक नहीं रगड़ी तो ईडी और सीबीआई की जांच चलती रहती है. हम लोगों को कोई डर नहीं है, हम सच बोलने वाले लोग हैं. जिन्होंने सच कहा, जेपी आंदोलन की लड़ाई लड़ी, जेल में बंद किया गया. उन्होंने आगे कहा कि "सभी को वोटिंग का अधिकार है लेकिन मोदी जी आ जाएंगे तो वोटिंग ही खत्म कर देंगे. वे चाहते नहीं है कि वोटिंग हो, अमेरिका वाला मॉडल लाना चाहते हैं. यहां तो एक तानाशाह है, महाराजा है जिसके लिए कालीन बिछाया जाता है, कोई डर से आवाज नहीं उठाता है, सभी नतमस्तक किए रहते हैं. बिहार का कोई भाजपाई नेता चूं तक नहीं कर पा रहा, तानाशाही के खिलाफ हमारी लड़ाई है."

यह भी पढ़ेंः

Amit Shah Bihar Visit: 'एक बार नहीं 11 बार बिहार आएं क्या फर्क पड़ता है', मंत्री सुमित सिंह का हमला

Mukesh Sahani News: BJP के झांसे में नहीं आएगी बिहार की जनता, अमित शाह के बिहार दौरे पर मुकेश सहनी का तंज

'जोर से बोलो कश्मीर हमारा है...', शिवपुरी में गृहमंत्री अमित शाह की दहाड़, बोले- कांग्रेस ने धारा 370 को गोदी में पाल रखा

RJD On Amit Shah: 'अमित शाह के चेहरे पर खौफ था, लालू-नीतीश के गठबंधन से परेशान हैं वो'

Amit Shah: 'लालू एक्टिव और नीतीश इनएक्टिव, बिहार में जंगलराज की वापसी.. सभी 40 सीटें जीतकर फिर बनेगी मोदी सरकार'


Last Updated : Nov 6, 2023, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.