ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा- 'अब किडनी मरीजों को मुफ्त में दवा उपलब्ध करवाएगी सरकार' - उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Deputy CM Tejashwi Prasad Yadav) ने कहा है कि किडनी की दवा बिहार सरकार मुफ्त में उपलब्ध करवाएगी. ये बातें डिप्टी सीएम ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. पढ़ें पूरी खबर.

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 7:36 PM IST

पटना: राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सोमवार को जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) के तरफ से लोगों को नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम था. जिसमें उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया, उसके बाद तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अब किडनी की दवा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें- नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले तेजस्वी यादव- 'मेरी उम्र ज्यादा नहीं मैं नीतीश से सीख रहा हूं'

किडनी की दवा मुफ्त में उपलब्ध करवाएगी सरकार

किडनी की दवा मुफ्त देगी सरकार: स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां डायलिसिस की भी सुविधा है, किडनी ट्रांसप्लांट भी होता है, लेकिन किडनी की दवा देने की व्यवस्था सरकार की तरफ से नहीं थी. लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब हम लोग किडनी की दवा भी लोगों को उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य विभाग किडनी की दवा भी देगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार है.

"कितनी बड़ी महंगाई है. आज अगर परिवार में एक व्यक्ति अगर बीमार पड़ जाए, तो हालत खराब हो जाती है. इसिलिए मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हम सब लोगों ने निर्णय लिया है. अभी तो किडनी ट्रांसप्लाट वगेरह ये सब सुविधा होती है. डायलिसिस होता है. लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दवा नहीं मिलता था. मुख्यमंत्री जी के आदेश के बाद अब हमलोग जो है, किडनी की दवा भी विभाग देने का काम करेगी. ये सरकार पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार है."- तेजस्वी प्रसाद यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें- बोले तेजस्वी- 'BJP को गिनती नहीं आती.. इसीलिए रोजगार पर अनाप शनाप बयान देती है'

पटना: राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सोमवार को जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) के तरफ से लोगों को नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम था. जिसमें उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया, उसके बाद तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अब किडनी की दवा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें- नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले तेजस्वी यादव- 'मेरी उम्र ज्यादा नहीं मैं नीतीश से सीख रहा हूं'

किडनी की दवा मुफ्त में उपलब्ध करवाएगी सरकार

किडनी की दवा मुफ्त देगी सरकार: स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां डायलिसिस की भी सुविधा है, किडनी ट्रांसप्लांट भी होता है, लेकिन किडनी की दवा देने की व्यवस्था सरकार की तरफ से नहीं थी. लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब हम लोग किडनी की दवा भी लोगों को उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य विभाग किडनी की दवा भी देगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार है.

"कितनी बड़ी महंगाई है. आज अगर परिवार में एक व्यक्ति अगर बीमार पड़ जाए, तो हालत खराब हो जाती है. इसिलिए मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हम सब लोगों ने निर्णय लिया है. अभी तो किडनी ट्रांसप्लाट वगेरह ये सब सुविधा होती है. डायलिसिस होता है. लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दवा नहीं मिलता था. मुख्यमंत्री जी के आदेश के बाद अब हमलोग जो है, किडनी की दवा भी विभाग देने का काम करेगी. ये सरकार पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार है."- तेजस्वी प्रसाद यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें- बोले तेजस्वी- 'BJP को गिनती नहीं आती.. इसीलिए रोजगार पर अनाप शनाप बयान देती है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.