पटना: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इंदिरा गांधी आयुर्वेद संस्थान में वैक्सीन का पहला डोज लिया. उन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन का डोज लिया. आज वही लोग वैक्सीन ले रहे हैं, जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है या फिर कोमोरबिड की श्रेणी में आते हैं. वैक्सीन लेने के बाद डिप्टी सीएम आधे घंटे चिकित्सकों की देखरेख में रहे और फिर बाहर निकले.
ये भी पढ़ें- बर्थडे पर CM नीतीश का ऐलान- बिहार के सभी लोगों को मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका
''कोरोना को हम वैक्सीन से हरा सकते हैं और हर आदमी को वैक्सीन लेना चाहिए. बिहार के तमाम विधायकों को भी निर्भीक होकर वैक्सीन लेना चाहिए. इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है''- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री
'वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित'
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मैंने निर्भीक होकर वैक्सीन लिया और हमारे शरीर पर कोई बदलाव नहीं आया. मैं बिल्कुल सामान्य महसूस कर रहा हूं और जो लोग वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे थे. उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए.