पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 71 वां मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम को सुना. कार्यक्रम के बाद तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात से हम जैसे कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलती है.
"प्रधानमंत्री ने मन की बात में इस बार भी कई ऐसे इश्यूज को छुआ है, जो आम जीवन से जुड़ा हुआ है. प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से राजनीतिक रोड मैप मिलता है और हम जैसे कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा भी देता है." -तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री
केक काटकर मनाया जन्मदिन
बीजेपी कार्यालय में मन की बात सुनने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री और पार्टी के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे. पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.
पीएम के मन की बात
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि माता अन्नपूर्णा का काशी से बहुत विशेष संबंध है. उनकी प्रतिमा का वापस आना हम सभी के लिए सुखद है. पीएम मोदी ने कहा कि अनेक अनमोल धरोहरें, अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का शिकार होती रही हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन धरोहरों को ऊंची कीमत पर बेचा जाता है. पीएम ने कहा कि तस्करों पर सख्ती करने के साथ-साथ भारत ने अपनी धरोहरों को वापस लाने के प्रयास भी तेज किए हैं. उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों में भारत कई प्रतिमाओं और कलाकृतियों को वापस लाने में सफल रहा है.