पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से तपिश बढ़ गई है. तीन आरजेडी के विधायक उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंचे. उपमुख्यमंत्री के साथ बंद कमरे में इन तीनों के साथ चर्चा हुई है.
'नहीं है कोई राजनीतिक मायने'
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुलाकात के मायने बहुत कुछ होते हैं, लेकिन अभी राजनीतिक खिचड़ी और पकने दिया जाए. वहीं उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात के बाद आरजेडी विधायकों ने भी कहा कि इसके कोई राजनीतिक मायने ना निकालें जाएं.
यह भी पढ़ें- बिहार की सियासत से बड़ी खबर: डिप्टी सीएम तार किशोर से मिलने पहुंचे RJD के तीन विधायक
'इन सभी विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर मुझसे मुलाकात की है. क्योंकि हम हर मंगलवार को जनता दरबार लगाते हैं. लोगों की समस्याओं के निदान के लिए उनसे बात करते हैं. लेकिन जब तीन विधायक मुलाकात करने आए तो उनसे अलग हटकर हमने बात की है. सभी विधायक अपने कार्यों को लेकर ही हमसे मुलाकात करने आये थे. यदि भारतीय जनता पार्टी के विचारों का कोई भी विधायक समर्थन करता है या हमसे मिलना चाहता है तो हम उनका स्वागत करते हैं.'-तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार
'अभी जो खिचड़ी पक रही है उसे अच्छे ढंग से पकने दीजिए'
वहीं मंत्रिमंडल के विस्तार पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार करना मुख्यमंत्री का अधिकार है और बहुत जल्द हम सभी एक साथ मिल बैठकर मंत्रिमंडल का विस्तार भी कर लेंगे.
आपको बता दें कि मिलने वालों में विभा देवी आरजेडी के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं. वहीं मधेपुरा से आरजेडी के विधायक चंद्रशेखर और जगदीशपुर विधायक रामबिशुन सिंह भी डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचे थे. जाहिर है इस मुलाकात से जो खिचड़ी बनेगी, वह आरजेडी को शायद ही पसंद आयेगी.