ETV Bharat / state

बोले डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद- स्मार्ट सिटी की सभी योजनाओं को मिशन मोड में करें पूरा - deputy CM tarkishor prasad

उप मुख्यमंत्री-सह- नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार में स्मार्ट सिटी निर्माण को लेकर बैठक की. इस बैठक में चयनित शहरों के नगर आयुक्त ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजना की जानकारी दी. वहीं, बैठक में उप मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी की सभी योजनाओं को मिशन मोड में संचालित करने का निर्देश दिया.

deputy CM tarkishor prasad said Complete all smart city plans in mission mode
deputy CM tarkishor prasad said Complete all smart city plans in mission mode
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 8:33 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 8:39 PM IST

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री-सह- नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने स्मार्ट सिटी के निर्माण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने संचालित कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने स्मार्ट सिटी की सभी योजनाओं को मिशन मोड में संचालित करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी समिट 2021 का डिप्टी CM ने किया उद्घाटन, कहा- कमियों को किया जाएगा दुरुस्त

उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए बिहार के चार शहर चयनित हैं. इसमें पटना, बिहारशरीफ, भागलपुर और मुजफ्फरपुर शामिल हैं. लेकिन इस योजनाओं के कार्य में बिना मतलब की देरी हुई है. इसलिए अब जरूरी इस बात की है कि स्मार्ट सिटी की सभी योजनाएं मिशन मोड में संचालित हो. इसके लिए योजनाओं के कार्य में जनसहभागिता भी लें.

बैठकों में महापौर और पार्षदों को करें शामिल
इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों के विषय में संबंधित नगर निगम के महापौर और पार्षदों को जानकारी दी जाए. साथ ही योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक विचार-विमर्श में भी उन्हें शामिल किया जाए. इससे स्मार्ट सिटी के तहत स्थानीय स्तर की जरूरतें भी शामिल होगी और इलाके भी अच्छे से विकसित होंगे.

'योजनाओं के कार्य की दें जानकारी'
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने नगर निगम के नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत पूरी की गई योजनाओं के कार्य का उद्घाटन या फिर शुरू की जा रही योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम की सूची विभाग को भेजें. इससे उसका विधिवत कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा.

साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्य धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखने चाहिए. चयनित शहरों में साफ-सफाई और जल-जमाव की समस्या का शीघ्र निराकरण करवाएं. वहीं, स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत वेंडिंग जोन को भी शामिल करने की संभावनाओं को तलाशें.

ये भी पढ़ें- तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी पर कसा तंज, बोले- सभी चीजें अपने तरीके से देखते हैं विपक्ष के नेता

योजनाओं की दी गई जानकारी
इस बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत चयनित सभी 4 शहरों के नगर आयुक्त ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजना की जानकारी दी. वहीं, विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत पिछले 3 माहीनें में अपेक्षित प्रगति हुई है, जिसके कारण पूर्व की अपेक्षा चयनित शहरों की रैंकिंग में सुधार हुआ है. योजना के कार्य में और तेजी लाने का प्रयास हो रहा है.

रैंकिंग में हुआ सुधार

पिछले तीन माह में राज्य के सभी चार स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. देश के सौ शहरों की रैंकिंग में पटना जनवरी 2021 में जहां 38 वें स्थान पर था वह 5 अप्रैल को जारी रैंकिंग में अब 29 वें स्थान पर आ गया है. भागलपुर जनवरी में 66 वें स्थान पर था जो 5 अप्रैल को जारी रैंकिंग में 53 वें स्थान पर आ गया है. बिहारशरीफ दिसंबर में 86 वें स्थान से अप्रैल में 54 वें स्थान पर आ गया है. मुजफ्फरपुर जनवरी में 100 वें स्थान पर था जो अप्रैल में 81 वें स्थान पर आ गया है.

बदा दें कि जनवरी 2021 को राज्य सरकार द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को इन चारों स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का अध्यक्ष बनाया गया था. जिसके पश्चात विभाग के स्तर पर सभी स्मार्ट सिटी की योजनाओं की लगातार मॉनिटरिंग की गयी और योजनाओं को तीव्र गति से क्रियान्वयन किया गया.

कई अधिकारी रहे मौजूद
स्मार्ट सिटी निर्माण को लेकर आयोजित बैठक में नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय, बिहारशरीफ के नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल और भागलपुर के नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव सहित स्मार्ट सिटी से संबंधित अन्य विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजदू रहे.

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री-सह- नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने स्मार्ट सिटी के निर्माण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने संचालित कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने स्मार्ट सिटी की सभी योजनाओं को मिशन मोड में संचालित करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी समिट 2021 का डिप्टी CM ने किया उद्घाटन, कहा- कमियों को किया जाएगा दुरुस्त

उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए बिहार के चार शहर चयनित हैं. इसमें पटना, बिहारशरीफ, भागलपुर और मुजफ्फरपुर शामिल हैं. लेकिन इस योजनाओं के कार्य में बिना मतलब की देरी हुई है. इसलिए अब जरूरी इस बात की है कि स्मार्ट सिटी की सभी योजनाएं मिशन मोड में संचालित हो. इसके लिए योजनाओं के कार्य में जनसहभागिता भी लें.

बैठकों में महापौर और पार्षदों को करें शामिल
इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों के विषय में संबंधित नगर निगम के महापौर और पार्षदों को जानकारी दी जाए. साथ ही योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक विचार-विमर्श में भी उन्हें शामिल किया जाए. इससे स्मार्ट सिटी के तहत स्थानीय स्तर की जरूरतें भी शामिल होगी और इलाके भी अच्छे से विकसित होंगे.

'योजनाओं के कार्य की दें जानकारी'
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने नगर निगम के नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत पूरी की गई योजनाओं के कार्य का उद्घाटन या फिर शुरू की जा रही योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम की सूची विभाग को भेजें. इससे उसका विधिवत कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा.

साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्य धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखने चाहिए. चयनित शहरों में साफ-सफाई और जल-जमाव की समस्या का शीघ्र निराकरण करवाएं. वहीं, स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत वेंडिंग जोन को भी शामिल करने की संभावनाओं को तलाशें.

ये भी पढ़ें- तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी पर कसा तंज, बोले- सभी चीजें अपने तरीके से देखते हैं विपक्ष के नेता

योजनाओं की दी गई जानकारी
इस बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत चयनित सभी 4 शहरों के नगर आयुक्त ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजना की जानकारी दी. वहीं, विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत पिछले 3 माहीनें में अपेक्षित प्रगति हुई है, जिसके कारण पूर्व की अपेक्षा चयनित शहरों की रैंकिंग में सुधार हुआ है. योजना के कार्य में और तेजी लाने का प्रयास हो रहा है.

रैंकिंग में हुआ सुधार

पिछले तीन माह में राज्य के सभी चार स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. देश के सौ शहरों की रैंकिंग में पटना जनवरी 2021 में जहां 38 वें स्थान पर था वह 5 अप्रैल को जारी रैंकिंग में अब 29 वें स्थान पर आ गया है. भागलपुर जनवरी में 66 वें स्थान पर था जो 5 अप्रैल को जारी रैंकिंग में 53 वें स्थान पर आ गया है. बिहारशरीफ दिसंबर में 86 वें स्थान से अप्रैल में 54 वें स्थान पर आ गया है. मुजफ्फरपुर जनवरी में 100 वें स्थान पर था जो अप्रैल में 81 वें स्थान पर आ गया है.

बदा दें कि जनवरी 2021 को राज्य सरकार द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को इन चारों स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का अध्यक्ष बनाया गया था. जिसके पश्चात विभाग के स्तर पर सभी स्मार्ट सिटी की योजनाओं की लगातार मॉनिटरिंग की गयी और योजनाओं को तीव्र गति से क्रियान्वयन किया गया.

कई अधिकारी रहे मौजूद
स्मार्ट सिटी निर्माण को लेकर आयोजित बैठक में नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय, बिहारशरीफ के नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल और भागलपुर के नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव सहित स्मार्ट सिटी से संबंधित अन्य विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजदू रहे.

Last Updated : Apr 7, 2021, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.