पटना: नीतीश मंत्रीमंडल का गठन होते ही सभी मंत्री अपने कार्यालय का पदभार ग्रहण कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद भी आज सेक्रेटेरियट पहुंचे और अपने विभाग का चार्ज संभाल लिया है.
उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद की बड़ी बातें
- आत्मनिर्भर बिहार सरकार का एजेंडा है.
- सात निश्चय योजना पार्ट 2 को धरातल पर उतारना है ताकि बिहार का तेजी से विकास हो सके.
- बेहतर बिहार, आत्मनिर्भर बिहार कैसे बने इसकी कोशिश करनी है.
- डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी देने का फैसला पार्टी के राष्ट्रीय और प्रांतीय नेतृत्व का निर्णय है.
- 2005 में सरकार को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था वैसी चुनौती अब नहीं है.
- अगर चुनौतियां आती हैं तो उतनी क्षमता भी बढ़ती है.
- सीमांचल क्षेत्र के पिछड़े होने पर ध्यान देंगे लेकिन पूरे बिहार की चिंता है.
कौन हैं तारकेश्वर प्रसाद
2005 से कटिहार विधानसभा से विधायक हैं 64 साल के तारकिशोर प्रसाद ने पहली बार साल 2005 में चुनाव लड़ा और बेहद नज़दीकी मुकाबले में डॉ. राम प्रकाश महतो को 165 वोट से हरा दिया था. इस बार उन्होंने आरजेडी के राम प्रकाश महतो को भारी अंतर से हराया है. तारकिशोर प्रसाद का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पुराना रिश्ता रहा है. उनका परिवार मूलरूप से सहरसा ज़िले के तलखुआ गांव का रहने वाला है. वो कलवार वैश्य समाज से आते हैं जिसे बिहार में पिछड़ा वर्ग का दर्जा प्राप्त है. मूलरूप से व्यापारिक परिवार से जुड़े तारकिशोर प्रसाद के पिता कपड़े का कारोबार करते हैं. उन्होंने मेडिकल स्टोर का संचालन भी किया है. 2001 में वो कटिहार में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष भी रहे.