पटनाः विधान परिषद में बुधवार को राज्यपाल कोटे से 12 सदस्यों का मनोनयन हो गया. वहीं, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने उनकी पार्टी के किसी नेता का मनोनयन नहीं होने पर नाराजगी जतायी है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि उनकी बातों को मैंने नहीं सुना. अगर ऐसी कोई बात होगी, तो पार्टी फोरम पर रखा जाएगा.
12 विधान पार्षद का मनोनयन
राज्यपाल कोटे से आज 12 विधान पार्षद का मनोनयन हुआ है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी सदन में मोजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि आज विधान पार्षद का मनोनयन हो गया है. सभी नए सदस्यों को हम हार्दिक बधाई देते हैं.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल कोटे से मनोनीत 12 विधान परिषद सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ये नए सदस्य राज्य के विकास को आगे बढ़ाने में वर्तमान सरकार की मदद करेंगे. देश में प्रधानमंत्री और हमारे मुख्यमंत्री लगातर विकास कार्य कर देश और राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं.