पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को राघोपुर (Raghopur) में लोगों से कहा कि बिहार सरकार (Bihar Government) दो-तीन माह में गिरने वाली है. इसपर उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी को जवाब दिया है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore prasad) ने कहा, लंबे अंतराल के बाद बिहार में आए हैं, कुछ धमाका करने के इरादे से उन्होंने बयान दे दिया है. वहीं संजय जयसवाल ने भी तेजस्वी यादव पर तंज कसा है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- घबराइये नहीं दो-तीन महीने में नीतीश सरकार गिरने वाली है
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा, "कोरोना काल में और बाढ़ के वक्त वे क्षेत्र में दौरे पर गए नहीं. लौट कर आए हैं, तो नहीं काम करने को वे बयानबाजी से छुपा रहे हैं. जो खुद पथ निर्माण मंत्री रहे हैं, उन्हें नाव से अपने क्षेत्र में जाना पड़ रहा है. यह बताता है कि कभी गलती से उनकी सरकार होती तो क्या हश्र होता."
ऐसे ना सरकार बनती है और ना गिरती है
'तेजस्वी यादव के कहने से ना सरकार बनती है और ना गिरती है. लंबे समय के बाद वे लौटे हैं. कुछ धमाका करने के इरादे से उन्होंने बयान दे दिया. कोरोना काल में वे उपस्थित नहीं होते हैं. सरकार बनाने और बिगाड़ने के लिए वे दौरा शुरू कर देते हैं. इससे कुछ नहीं होता. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार मुस्तैदी से चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल मार्गदर्शन है. बिहार के साथ भी उनका सहयोग रहता है.' -तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री
तेजस्वी को दिखाया काला झंडा
शुक्रवार को जब तेजस्वी राघोपुर दियारा पहुंचे तो उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. मेदनी चौक के पास स्थानीय लोगों ने तेजस्वी को काला झंडा दिखाया और तेजस्वी यादव वापस जाओ के नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोरोना काल में जब हमलोग इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे थे तब तेजस्वी देखने तक नहीं आए. अब तेजस्वी राजनीतिक करने आए हैं.
लगा था तेजस्वी के लापता होने का पोस्टर
कोरोना की दूसरी लहर की वजह से जब बिहार में त्राहिमाम मचा था तब तेजस्वी यादव दिल्ली में थे. राघोपुर में कई जगह उनके लापता होने के पोस्टर लगे थे. क्षेत्र की जनता का गुस्सा देख तेजस्वी ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से कोविड केयर सेंटर खोलकर लोगों को मुफ्त दवा दिलवाना शुरू किया था.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी की राघोपुर यात्रा पर BJP ने पूछा- कोरोना काल में कहां गायब थे?