ETV Bharat / state

तेजस्वी का BJP को चैलेंज.. बिहार में एक सीट भी जीत जाए तो बड़ी बात होगी - ETV bharat news

दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश में विपक्ष एकजुट हो रहा है और लगातार भाजपा के नेताओं में घबराहट बढ़ रही है. अब बिहार में उन लोगों का कुछ होने वाला नहीं है.

पटना पहुंचे तेजस्वी यादव
पटना पहुंचे तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:16 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 11:49 AM IST

पटनाः उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) आज मंगलवार को दिल्ली से पटना (Tejashwi Yadav Reached Patna From Delhi) पहुंचे, जहां पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता को देखकर बीजेपी में भारी बेचैनी हो रही है और यही कारण है कि बीजेपी के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. पटना पहुंचने के बाद आज तेजस्वी यादव सबसे पहले कैबिनेट की मीटिंग में भाग ले रहे हैं, उसके बाद वो पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में शामिल होंगे. सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार तेजस्वी यादव फिर आज ही दिल्ली लौट जाएंगे. क्योंकि कल उन्हें सीबीआई कोर्ट में भी पेश होना है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा की रैली में बोले तेजस्वी-'यहां बैठा हर शख्स संविधान और देश को बेचने से बचाने आया'

बीजेपी पर तेजस्वी यादव का तंजः पटना एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में विपक्ष को एकजुट देखकर बीजेपी नेताओं में घबराहट बढ़ रही है, इसलिए वो लोग कुछ भी कह रहे हैं. वो अपना काम कर रहे हैं, हमें भी अपना काम करना है. सभी अपना-अपना काम कर रहा है. अब बिहार में उन लोगों का कुछ होने वाला नहीं है. 40 में से एक सीट भी वो लोग जीत जाएं तो बड़ी बात है.

"पूरे देश में विपक्ष एकजुट हो रहा है और लगातार भाजपा के नेताओं में घबराहट बढ़ रही है. बिहार में 40 सीट है, देखते हैं कितने सीट पर बीजेपी के लोग इस बार लोकसभा का चुनाव जीत पाते हैं. पूरी तरह से विपक्ष एकजुट है और जिस तरह विपक्ष एकजुट हो रहा है उससे कहीं न कहीं आगामी चुनाव में बीजेपी का सफाया होना निश्चित हो गया है"- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री

अमित शाह के बयान पर किया कटाक्षः जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट से आपने कभी सफर किया है, तो उन्होंने कहा कि यह अमित शाह से पूछिए कि क्या मामला है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगर आप टिकट कटा दीजिएगा तो हम पूर्णिया एयरपोर्ट से दूसरे शहर जा पाएंगे. दरअसल तेजस्वी यादव ने अमित शाह के उस बयान पर कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पूर्णिया में एयरपोर्ट शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ेंः विपक्ष एकजुट होने पर 2024 में जीतने का सवाल ही नहीं, वो बुरी तरह हारेंगे: नीतीश कुमार


पटनाः उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) आज मंगलवार को दिल्ली से पटना (Tejashwi Yadav Reached Patna From Delhi) पहुंचे, जहां पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता को देखकर बीजेपी में भारी बेचैनी हो रही है और यही कारण है कि बीजेपी के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. पटना पहुंचने के बाद आज तेजस्वी यादव सबसे पहले कैबिनेट की मीटिंग में भाग ले रहे हैं, उसके बाद वो पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में शामिल होंगे. सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार तेजस्वी यादव फिर आज ही दिल्ली लौट जाएंगे. क्योंकि कल उन्हें सीबीआई कोर्ट में भी पेश होना है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा की रैली में बोले तेजस्वी-'यहां बैठा हर शख्स संविधान और देश को बेचने से बचाने आया'

बीजेपी पर तेजस्वी यादव का तंजः पटना एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में विपक्ष को एकजुट देखकर बीजेपी नेताओं में घबराहट बढ़ रही है, इसलिए वो लोग कुछ भी कह रहे हैं. वो अपना काम कर रहे हैं, हमें भी अपना काम करना है. सभी अपना-अपना काम कर रहा है. अब बिहार में उन लोगों का कुछ होने वाला नहीं है. 40 में से एक सीट भी वो लोग जीत जाएं तो बड़ी बात है.

"पूरे देश में विपक्ष एकजुट हो रहा है और लगातार भाजपा के नेताओं में घबराहट बढ़ रही है. बिहार में 40 सीट है, देखते हैं कितने सीट पर बीजेपी के लोग इस बार लोकसभा का चुनाव जीत पाते हैं. पूरी तरह से विपक्ष एकजुट है और जिस तरह विपक्ष एकजुट हो रहा है उससे कहीं न कहीं आगामी चुनाव में बीजेपी का सफाया होना निश्चित हो गया है"- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री

अमित शाह के बयान पर किया कटाक्षः जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट से आपने कभी सफर किया है, तो उन्होंने कहा कि यह अमित शाह से पूछिए कि क्या मामला है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगर आप टिकट कटा दीजिएगा तो हम पूर्णिया एयरपोर्ट से दूसरे शहर जा पाएंगे. दरअसल तेजस्वी यादव ने अमित शाह के उस बयान पर कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पूर्णिया में एयरपोर्ट शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ेंः विपक्ष एकजुट होने पर 2024 में जीतने का सवाल ही नहीं, वो बुरी तरह हारेंगे: नीतीश कुमार


Last Updated : Sep 27, 2022, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.