नयी दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जल्द बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार की बात कही है. उन्होंने कहा की इसमें कोई पेंच नहीं है. अभी भी जितने मंत्री हैं. उनके पास जितने भी मंत्रालय हैं उसको वह अच्छे से संभाल रहे हैं. सभी मंत्री सक्षम हैं. सीएम नीतीश ने भी कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा.
'रूपेश के हत्यारे नहीं बचेंगे'
वहीं इंडिगो एयरलाइंस के पटना में स्टेशन हेड रहे रूपेश सिंह की हत्या को 9 दिन हो गए हैं. इस घटना के पीछे कौन लोग हैं. इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. पूरे मामले पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इस घटना के पीछे जो भी लोग होंगे वह बचने वाले नहीं हैं. पुलिस उनको खोज निकालेगी.
'बिहार के हित में होगा बजट'
तारकिशोर ने कहा कि फरवरी में बिहार विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू हो रहा है. बजट भी आएगा. बजट ऐसा होगा जो बिहार के हित के लिए होगा. बिहार का जो आंतरिक संसाधन है उसका काफी महत्व है. लेकिन कोरोना के कारण आंतरिक संसाधन में कमी आई है. लेकिन फिर भी बिहार के विकास के लिए हम लोग प्रतिबद्ध हैं. बिहार और तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर होगा. केंद्र सरकार बिहार की हरसंभव मदद करेगी.
यह भी पढ़ें- रूपेश हत्याकांड: हर दिन नए मोड़ पर जांच, 10वें दिन भी पुलिस के हाथ खाली
डिप्टी सीएम, शीर्ष नेतृत्व से मिल सकते हैं
बता दें बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार अब तक नहीं हो पाया है. बिहार में कुल 14 मंत्री हैं. 23 और नए मंत्री बन सकते हैं. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि जदयू, बीजेपी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पा रहा है. विपक्षी यह भी आरोप लगा रहा है कि एक एक मंत्री के पास पांच पांच मंत्रालय है. इसलिए ठीक से काम नहीं हो पा रहा है और बिहार में कामकाज ठप पड़ा है. वहीं खबर है कि डिप्टी सीएम बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं.