पटनाः उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जदयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) के प्रेम बोल का जवाब दिया है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि वे हमारे सम्मानित विधायक हैं. बता दें कि गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) पर विवादित बयानबाजी कर दी थी. जिसके बाद उन्हें जदयू की ओर से शोकॉज नोटिस भी भेजा गया था. इसके साथ ही जदयू कार्यालय में एक बैठक के लिए भी बुलाया गया था. बैठक से जब गोपाल मंडल निकले तो वे अलग राग निकालने लगे.
यह भी पढ़ें- नीतीश के विधायक का छलका प्यार, डिप्टी सीएम को कहा I Love You
बैठक से निकलने के बाद गोपाल मंडल ने एक प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के जरिये उन्होंने उपमुख्यमंत्री को कह दिया कि 'तारकिशोर मेरे अभिभावक हैं, आई लव यू'. अब डिप्टी सीएम ने भी उनकी बातों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा, पूरे बिहार के लोगों से हम बहुत पहले से प्यार करते रहे हैं. लेकिन गोपाल मंडल के कड़े बोलों के सवाल पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.
बता दें कि जदयू विधायक गोपाल मंडल ने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर आरोप लगाया था कि जब वह भागलपुर आते हैं, तो पैसा वसूल कर अपने घर ले जाते हैं. उसके बाद बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई थी. बीजेपी के कई नेताओं ने गोपाल मंडल के बयान का विरोध किया था. जदयू पार्टी ने भी गोपाल मंडल को ऐसे बयान देने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
जब डिप्टी सीएम से कहा गया कि आज उन्होंने आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों में आईलवयू कहा है. इस पर तारकिशोर प्रसाद ने मुस्कुराते हुए कहा कि वे एनडीए के सम्मानित विधायक हैं और हम शुरू से ही उनका सम्मान करते हैं. आज भी हम उनका सम्मान कर रहे हैं. उन्होंने जो भी कहा है उनका भी हम सम्मान कर रहे हैं.
गोपाल मंडल के इस बयान के बाद उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद शनिवार को मुस्कुराते नजर आ रहे थे. कई दिनों से प्रतिक्रियाओं का दौर इस मुद्दे पर चल रहा था. आज वो रुक गया है. प्रतीत होता है कि जदयू अब गोपाल मंडल पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं करेगी. वैसे भी ये माना जा रहा था कि गोपाल मंडल अपने बयान से पलटेंगे और आज वो भी हो गया. गोपाल मंडल ने कहा था कि उपमुख्यमंत्री हैं, घूमते हुए उस जगह पहुंच गए होंगे. रुपए उगाही की सारी बातें बस्ते में बंद हो गई.
यह भी पढ़ें- नीतीश के विधायक गोपाल मंडल बोले- 'भागलपुर व्यवसायियों से पैसा वसूलने आते हैं तारकिशोर प्रसाद'