पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के उपमुख्यंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार में दोबारा एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता. काराकाट विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब के बेटे हैं. पीएम गरीबों के विकास लिए हमेशा कार्य कर रहे है. कोरोना काल में केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त में ट्रेन चलाई, बिना पैसे दिये घर तक पहुंचाया. हमारी सरकार अमीरों के लिए काम नहीं करती है. हम छोटे लोगों के लिए काम करते है.
वर्तमान सरकार के विकास कार्यों को गिनाया
उपमुख्यंत्री ने कहा कि बिना टिकट लिए 22 लाख लोगों को हमने घर पहुंचाया है. मुफ्त में अनाज देने का काम किया है. मुफ्त में गैस कनेक्शन, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया है. शौचालय बनाने का काम किया. ये सारी सुविधाएं केंद्र की सरकार नरेंद्र मोदी ने गरीबों को सुविधा मुहैया कराई. बिहार में बिजली की व्यवस्था, रहने की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था हमने की, दिल्ली से फ्री में घर हम पहुंचाये और बिहार के मान सम्मान को हमने बढ़ाया और आज बिहारी कहलाने का गर्व महसूस करते हैं. वहीं, राजद सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 15 साल पहले मियां बीबी की सरकार थी. राष्ट्रीय जनता दल की सरकार थी. 15 साल पहले गांवों में बिजली नहीं थी. केंद्र सरकार और बिहार की सरकार ने हर घर बिजली देने का जारी किया वह भी 22 घंटे बिजली मिल रही है. किसानों को चुनाव बाद खेती के लिए कम लागत में बिजली मुहैया कराया जाएगा.
भाकपा माले को दिया गया राजद का टिकट
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि काराकाट से राजद के टिकट को काटकर भाकपा माले को दिया गया. हम राजद और कांग्रेस को वोटरों से अपील करते है कि विचार कीजिए जो खून खराबे में विश्वास करते है वह नक्सली है. काराकाट को दोबारा नक्सली नहीं बनने दिया जाएगा. वहीं, महागठबंधन से भाकपा माले के प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह से एनडीए के प्रत्याशी राजेश्वर राज से सीधी टक्कर है. चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. काराकाट विधान सभा क्षेत्र से दोनों प्रत्याशियों में किसकी जीत होगी. यह मतगणना के बाद पता चल जाएगा और बिहार में किसकी सरकार बनेगी दावों में कितनी सच्चाई है ये वक्त बताएगा. फिलहाल सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत का दावा करते नजर आ रहे है.