ETV Bharat / state

राज्यभर में 85 अपर अनुमंडल पदाधिकारियों की तैनाती, सामान्य प्रशासन विभाग का फैसला - Department of General Adminstration

सामान्य प्रशासन विभाग ने 10 पदाधिकारियों की नियुक्ति नगर विकास विभाग में भी की है. उसकी भी लिस्ट जारी कर दी गई है. यह पूरी लिस्ट सामान्य प्रशासन विभाग के साइट पर अपलोड कर दिया गया है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:02 PM IST

पटना: राज्यभर में बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 85 अपर अनुमंडल पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. प्रदेश में 101 अनुमंडल है और पहले अनुमंडल पदाधिकारियों से ही काम लिया जा रहा था. लेकिन अब उनकी सहायता के लिए इन पदाधिकारियों की तैनाती की गई है.

पटना
जारी अधिसूचना

बता दें कि अनुमंडल पदाधिकारियों की कमी के कारण कई योजनाओं की गति काफी धीमी थी. उम्मीद जताई जा रही है कि इन अपर अनुमंडल पदाधिकारियों की तैनाती के बाद योजनाओं को लागू करने में तेजी आएगी और उन योजनाओं की समीक्षा भी की जा सकेगी.

पेश है रिपोर्ट

नगर विकास विभाग में भी पदाधिकारियों की तैनाती
बताया जा रहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने 10 पदाधिकारियों की नियुक्ति नगर विकास विभाग में भी की है. उसकी भी लिस्ट जारी कर दी गई है. यह पूरी लिस्ट सामान्य प्रशासन विभाग के साइट पर अपलोड कर दिया गया है.

पटना: राज्यभर में बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 85 अपर अनुमंडल पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. प्रदेश में 101 अनुमंडल है और पहले अनुमंडल पदाधिकारियों से ही काम लिया जा रहा था. लेकिन अब उनकी सहायता के लिए इन पदाधिकारियों की तैनाती की गई है.

पटना
जारी अधिसूचना

बता दें कि अनुमंडल पदाधिकारियों की कमी के कारण कई योजनाओं की गति काफी धीमी थी. उम्मीद जताई जा रही है कि इन अपर अनुमंडल पदाधिकारियों की तैनाती के बाद योजनाओं को लागू करने में तेजी आएगी और उन योजनाओं की समीक्षा भी की जा सकेगी.

पेश है रिपोर्ट

नगर विकास विभाग में भी पदाधिकारियों की तैनाती
बताया जा रहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने 10 पदाधिकारियों की नियुक्ति नगर विकास विभाग में भी की है. उसकी भी लिस्ट जारी कर दी गई है. यह पूरी लिस्ट सामान्य प्रशासन विभाग के साइट पर अपलोड कर दिया गया है.

Intro:पटना-- समान प्रशासन विभाग की ओर से 10 अधिकारियों को नगर विकास एवं आवास विभाग में तैनात किया गया है। वहीं प्रोबेशनर वरीय उप समाहर्ता के पद पर तैनात पचासी अधिकारियों को अपर अनुमंडल पदाधिकारी बनाए गए हैं। पहली बार अपर अनुमंडल पदाधिकारी की तैनाती की गई है पहले एसडीओ पर कामकाज का काफी दबाव था बिहार में कुल 101 अनुमंडल है इन अधिकारियों के तैनाती से कामकाज में सहूलियत होगी।


Body:सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार संजीव कुमार सज्जन को धमदाहा मालती कुमार को औरंगाबाद सदर हर्ष प्रियदर्शी को दानापुर अनिल कुमार को दलसिंहसराय राधेश्याम कुमार मिश्रा को चकिया धीरज कुमार सिन्हा को हवेली खड़गपुर किसलए श्रीवास्तव को महाराजगंज का एडिशनल एसडीओ (अपर अनुमंडल पदाधिकारी )बनाया गया है।
प्रियव्रत रंजन को दाउदनगर निधि राज को मधुबनी सदर गोविंद कुमार को जय नगर रचना माधुरी को सीतामढ़ी सदर अविनाश कुणाल को तेघरा, तारिक रजा को मनिहारी अनंत कुमार को सुपौल सदर धर्मेंद्र कुमार को मंझौल नवाजिश अख्तर को खगरिया सदर अर्शी शाहीन को छपरा सदर प्रेरणा सिंह को हाजीपुर दिलीप कुमार को बिक्रमगंज रेनू कुमारी को आरा सदर संजय कुमार को सिकरहना,अश्वनी कुमार को सिमरी बख्तियारपुर की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके साथ संतोष कुमार को बांका नयना को दरभंगा सदर, अरुण कुमार को बांका, अरुण कुमार को पुपरी बंदना सीना को महुआ राकेश कुमार को लखीसराय प्रशांत अभिषेक को नवादा सदर विकास कुमार को बेनीपुर, धनंजय त्रिपाठी को डुमराव सतन कुमार सिंह को टिकारी संजीत कुमार को मोहनिया आनंद कुमार को पटोरी सर्वेश कुमार को रक्सौल सुजात सुजीत कुमार को भभुआ अनु कुमारी को भागलपुर सदर रिजवान फिरदोश को रोहतास सदर विवेक चंद्र पटेल को डेहरी सरफराज नवाज को बगहा मुकुल पंकज मणि को बिहार शरीफ और संजीव तिवारी को उदाकिशुनगंज का अपर अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है।


Conclusion:इसके साथ मनीषा को मुजफ्फरपुर पूर्वी अविनाश कुमार को बेलसंड प्रकाश कुमार रजक को जमुई चांदनी कुमारी को पटना सिटी अनीता सिन्हा को सोनपुर पूजा प्रीतम को मुजफ्फरपुर पश्चिम संजीव कुमार को समस्तीपुर सदर का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी की पूरी लिस्ट ईटीवी भारत पर अब देख सकते हैं ।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.