पटनाः बिहार के पटना में डेंगू मरीजों का मिलना (Dengue havoc in Bihar) लगातार मिलना जारी है. खासकर राजधानी पटना में ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में डेंगू के 60 नए मरीज मिले हैं. इनमें राजधानी पटना में डेंगू के 38 मरीज मिले हैं. पटना में डेंगू पीड़ित होने वालों की संख्या 6362 हो गई है. पटना में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक डेंगू मरीज बांकीपुर में 11 और अजीमाबाद में 10 की संख्या में मिले हैं.
यह भी पढ़ेंः नवादा में डेंगू का कहर जारी, एक और किशोर की हुई मौत
पटना के अन्य इलाके में भी मामले मिलेः पटना के अन्य इलाकों में भी गिने-चुने मामले मिले हैं. इसके अलावा अगर प्राइवेट लैब की बात करें तो 20 से 30 की संख्या में प्राइवेट लैब में भी डेंगू के मामले मिले हैं. लेकिन सरकारी तौर पर 38 मामलों की ही पुष्टि हो पाई है. एमसीएच की बात करें तो बीते 24 घंटे में लगभग 30 की संख्या में संदिग्ध सैंपल की जांच में 15 मामले डेंगू पॉजिटिव मिले.
एहतियात बरतना जरूरीः पटना के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने जानकारी दी कि जैसे-जैसे प्रदेश में ठंड की शुरुआत हो रही है और न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. डेंगू के मामले भी कम होने लगे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी भी डेंगू के लक्षण को लेकर मरीज आ रहे हैं. ऐसे में बचाव को लेकर जो एहतियात बरतना जरूरी है.
ठंड बढ़ने के मरीज में आएगी कमीः डॉ मनोज कुमार ने बताया कि डेंगू से बचने के लिए घर में और घर के आस-पास पानी का जमाव न होने दे. सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें. कहा कि आने वाले 10 दिनों में जब ठंड की शुरुआत हो जाएगी तो डेंगू के मामले काफी हद तक कम हो जाएंगे. क्योंकि जब तापमान 16 डिग्री से कम हो जाता है तो डेंगू के मच्छर के पनपने के लिए अनुकूल नहीं रहता है.