ETV Bharat / state

प्रदेश के कई जिलों में वामदलों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, सरकार के विरोध में की नारेबाजी - demonstrations by left parties in various districts

जमुई, खगड़िया, गया, नवादा और बेगूसराय में वामदलों ने एक दिवसीय धरना दिया. इस धरने में काफी संख्या में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. वहीं, सरकार विरोधी नारेबाजी की गई.

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 11:19 PM IST

पटना: बिहार के अलग-अलग जिलों में वामदलों का राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन देखने को मिला. सीपीआई, सीपीआईएम और सीपीआईएमएल के कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, साम्प्रदायिकता और निजीकरण को लेकर एक दिवसीय धरना दिया.

जमुई, खगड़िया, गया, नवादा और बेगूसराय में वामदलों ने एक दिवसीय धरना दिया. इस धरने में काफी संख्या में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. वहीं, सरकार विरोधी नारेबाजी की गई.

जमुई में धरना प्रदर्शन
जमुई में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने दिया भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. भाकपा जिला सचिव शंभू सिंह ने कहा कि पुलिस और प्रशासन झाझा विधायक भाजपा नेता रवींद्र यादव और उनके गार्ड पर एफआईआर दर्ज करे. उनके साथ निष्पक्ष कार्रवाई करे नही तो जिले में जन आंदोलन होगा.

districts
भारी संख्या में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

खगड़िया में धरना प्रदर्शन
खगड़िया जिले के मुख्यालय के सामने आज वामदलों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. बारिश और बाढ़ के विपदा के बाद जिले के कई प्रखंड बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए. जिसके बाद सारे फसल डूब कर नष्ट हो गए. इस बात को ले कर भारतीय कॉमनिस्ट पार्टी और माले ने मिल कर आज खगड़िया समहारणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन दिया. साथ ही 9 सूत्री मांगों को ले कर माले समर्थक दिन भर खगड़िया जिला अधिकारी के सामने धरने पर बैठे रहे.

गया में धरना प्रदर्शन
वहीं गया शहर में भी गिरती विधि-व्यवस्था और पत्रकार पर हुए हमला के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने नेताओं के आक्रोश में मार्च निकाला. आक्रोश मार्च गया समाहरणालय से निकला. जो विभिन्न मार्गों से होते हुए टावर चौक पर जाकर समाप्त हुआ. आक्रोश मार्च का नेतृत्व महिला नेत्री रीता वर्णवाल कर रहीं थी.

वामदलों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

बेगूसराय में धरना प्रदर्शन
वहीं बेगूसराय में भी वामदलों के नेताओं ने बेगूसराय को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. जिले में बाढ़ और सुखाड़ दोनों से ही किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रही है. हर जगह बाढ़ का पानी लगा हुआ है. जिससे लोग बीमार हो रहे है. वहीं प्रशासन की ओर से इन सब इलाकों में न तो कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. ना ही साफ-सफाई कराई जा रही है. जिसके विरोध में वामदलों के नेता समाहरणालय पर प्रदर्शन कर रहे है.

नवादा में धरना प्रदर्शन
वहीं नवादा जिले में भी विभिन्न वामदलों ने देश के गहराते आर्थिक संकट और बढ़ती जनसमस्याओं के खिलाफ बुधवार को संयुक्त रूप से प्रतिरोध मार्च निकाला. भाकपा माले के जिला कमिटी के सदस्य ने कहा कि भाजपा की सरकार समाजवाद के खिलाफ जाकर पूंजीवाद के समर्थक बने हुए है. ये डिजिटल इंडिया और बुलेट ट्रेन चलाने की बात करते है पर कई ऐसे गांव है जहां विकास की रोशनी तक नहीं पहुंची है.

districts
सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद

वहीं उन्होंने यह भी कहा इस वर्ष नवादा के गरीब किसानों को जो बाढ़ और सुखाड़ से नुकसान हुई है. इसके लिए सरकार उनके सारे कर्ज माफ कर अनुदान राशि दे. इस मौके पर वाम दलों के सैकड़ों लोग शामिल हुए.

पटना: बिहार के अलग-अलग जिलों में वामदलों का राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन देखने को मिला. सीपीआई, सीपीआईएम और सीपीआईएमएल के कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, साम्प्रदायिकता और निजीकरण को लेकर एक दिवसीय धरना दिया.

जमुई, खगड़िया, गया, नवादा और बेगूसराय में वामदलों ने एक दिवसीय धरना दिया. इस धरने में काफी संख्या में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. वहीं, सरकार विरोधी नारेबाजी की गई.

जमुई में धरना प्रदर्शन
जमुई में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने दिया भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. भाकपा जिला सचिव शंभू सिंह ने कहा कि पुलिस और प्रशासन झाझा विधायक भाजपा नेता रवींद्र यादव और उनके गार्ड पर एफआईआर दर्ज करे. उनके साथ निष्पक्ष कार्रवाई करे नही तो जिले में जन आंदोलन होगा.

districts
भारी संख्या में वामदलों के कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

खगड़िया में धरना प्रदर्शन
खगड़िया जिले के मुख्यालय के सामने आज वामदलों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. बारिश और बाढ़ के विपदा के बाद जिले के कई प्रखंड बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए. जिसके बाद सारे फसल डूब कर नष्ट हो गए. इस बात को ले कर भारतीय कॉमनिस्ट पार्टी और माले ने मिल कर आज खगड़िया समहारणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन दिया. साथ ही 9 सूत्री मांगों को ले कर माले समर्थक दिन भर खगड़िया जिला अधिकारी के सामने धरने पर बैठे रहे.

गया में धरना प्रदर्शन
वहीं गया शहर में भी गिरती विधि-व्यवस्था और पत्रकार पर हुए हमला के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने नेताओं के आक्रोश में मार्च निकाला. आक्रोश मार्च गया समाहरणालय से निकला. जो विभिन्न मार्गों से होते हुए टावर चौक पर जाकर समाप्त हुआ. आक्रोश मार्च का नेतृत्व महिला नेत्री रीता वर्णवाल कर रहीं थी.

वामदलों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

बेगूसराय में धरना प्रदर्शन
वहीं बेगूसराय में भी वामदलों के नेताओं ने बेगूसराय को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. जिले में बाढ़ और सुखाड़ दोनों से ही किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रही है. हर जगह बाढ़ का पानी लगा हुआ है. जिससे लोग बीमार हो रहे है. वहीं प्रशासन की ओर से इन सब इलाकों में न तो कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. ना ही साफ-सफाई कराई जा रही है. जिसके विरोध में वामदलों के नेता समाहरणालय पर प्रदर्शन कर रहे है.

नवादा में धरना प्रदर्शन
वहीं नवादा जिले में भी विभिन्न वामदलों ने देश के गहराते आर्थिक संकट और बढ़ती जनसमस्याओं के खिलाफ बुधवार को संयुक्त रूप से प्रतिरोध मार्च निकाला. भाकपा माले के जिला कमिटी के सदस्य ने कहा कि भाजपा की सरकार समाजवाद के खिलाफ जाकर पूंजीवाद के समर्थक बने हुए है. ये डिजिटल इंडिया और बुलेट ट्रेन चलाने की बात करते है पर कई ऐसे गांव है जहां विकास की रोशनी तक नहीं पहुंची है.

districts
सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद

वहीं उन्होंने यह भी कहा इस वर्ष नवादा के गरीब किसानों को जो बाढ़ और सुखाड़ से नुकसान हुई है. इसके लिए सरकार उनके सारे कर्ज माफ कर अनुदान राशि दे. इस मौके पर वाम दलों के सैकड़ों लोग शामिल हुए.

Intro:
जमुई " संयुक्त बामदलों ( सीपीआई ,सीपीआईएम , सीपीआईएमएल ) के राज्यव्यापी आह्वान पर महंगाई , बेरोजगारी , साम्प्रदायिकता एवं सरकारी उपक्रम का निजीकरण करने के विरोध में एक दिवसीय धरणा





Body:जमुई " झाझा विधायक भाजपा नेता रविंद्र यादव और उनके गार्ड पर एफआईआर दर्ज करे पुलिस और प्रशासन निष्पक्ष कारवाई करे वर्ना जिले में जन आंदोलन होगा -- माले

जमुई " संयुक्त बामदलों ( सीपीआई ,सीपीआईएम , सीपीआईएमएल ) के राज्यव्यापी आह्वान पर महंगाई , बेरोजगारी , साम्प्रदायिकता एवं सरकारी उपक्रम का निजीकरण करने के विरोध में एक दिवसीय धरणा दिया शहर के कचहरी चौक पर स्थित जमुई के पूर्व विधायक अभय सिंह समाधि स्थल के पास

धरणे पर वामवंथी दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठे भाकपा जिला सचिव शंभू सिंह ने etv bharat से कहा इस देश में बीजेपी का अभियान चल रहा है विपक्षी पर झूठा और मनगढंत आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाना

साजिश के तहत कल बीजेपी नेता झाझा विधायक रविंद्र यादव ने अपने गार्ड के सहयोग से माले के कर्मठ सदस्य झाझा बाराजोर पंचायत के मुखिया रमेश यादव को फंसाने की कोशिश की उसके साथ बेरहमी से मारपीट की है रमेश यादव के तरफ से भी झाझा थाने में आवेदन देकर विधायक और उनके गार्ड पर एफआईआर करने के लिए कहा गया लेकिन थानाध्यक्ष का कहना है दोनों तरफ से आवेदन मिला जांच उपरांत ही मामला दर्ज होगा

जबकि मुखिया रमेश यादव के पंचायत की 99 प्रतिशत ग्रामीण जनता मुखिया के बारे में सच्चाई बताऐगी मुखिया रमेश यादव तो खुद वृद्धा पेंशन , आवास योजना , राशन कार्ड आदि में गड़बड़ी की शिकायत बीडीओ से लेकर जिलाधिकारी तक पूर्व में कर चुका है

विधायक ने अपने क्षेत्र में कोई काम किया नहीं मुखिया के लोकप्रियता से धबराकर उसे फंसाने की कोशिश कर रहे है मुखिया ने भी थाने में विधायक और उनके गार्ड के खिलाफ आवेदन दिया है पार्टी पुलिस को पूरा सहयोग करने को तैयार है अगर पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच उपरांत दोषी पर कडी कारवाई नहीं करती है तो पार्टी जिले में जन आंदोलन करेगी

वाइट ----- भाकपा माले जिला सचिव शंभू सिंह


राजेश जमुई




Conclusion:जमुई " संयुक्त बामदलों ( सीपीआई ,सीपीआईएम , सीपीआईएमएल ) के राज्यव्यापी आह्वान पर महंगाई , बेरोजगारी , साम्प्रदायिकता एवं सरकारी उपक्रम का निजीकरण करने के विरोध में एक दिवसीय धरणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.