ETV Bharat / state

Bihar Teacher Recruitment: डोमिसाइल नीति में संशोधन के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन, वापस लेने की मांग - domicile demonstration of youth in bihar

राज्य सरकार द्वारा शिक्षक नियोजन की नियमावली में संशोधन किए जाने और उसमें से डोमिसाइल को हटा दिए जाने के बाद राज्य में विभिन्न शिक्षक संगठन अभ्यर्थी और विरोधी दल लगातार विरोध कर रहे हैं. बुधवार को राज्य के अलग अलग जगहों पर युवाओं ने प्रदर्शन किया और इस निर्णय को वापस लेने की मांग की. पढ़ें, विस्तार से.

डोमिसाइल नीति
डोमिसाइल नीति
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 10:46 PM IST

पटना: राज्य सरकार द्वारा शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल खत्म करने का निर्णय लिए जाने के बाद राज्य भर के युवा अक्रोशित हैं. मंगलवार को कैबिनेट में इस निर्णय को लिए जाने के बाद बुधवार को राज्य के अलग अलग जगहों पर युवाओं ने प्रदर्शन किया और इस निर्णय को वापस लेने की मांग की. इन युवाओं का कहना था कि डोमिसाइल को खत्म करके राज्य सरकार उनके हितों पर आघात कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Teacher Recruitment: शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल समाप्त करने का निर्णय, सरकार के गले की बनी फांस!

सरकार वापस ले निर्णयः धरना प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे युवाओं का यह भी कहना था कि अरसे बाद सरकार द्वारा इतनी बड़ी संख्या में नौकरी देने की पहल की जा रही है. ऐसे में अगर दूसरे राज्यों के युवाओं को भी मौका मिलेगा तो इसका सीधा असर बिहार के युवाओं पर पड़ेगा. इनका यह भी कहना था कि सरकार जल्द से जल्द डोमिसाइल में संशोधन के निर्णय को वापस ले अन्यथा उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा. धरना प्रदर्शन कर रहे इन युवाओं ने राज्य सरकार से डोमिसाइल में संशोधन को वापस लेने की.


डोमिसाइल खत्म करने का विरोध: ज्ञात हो कि शिक्षक भर्ती परीक्षा को अब ओपन फॉर ऑल कर दिया गया है. इस परीक्षा में किसी भी राज्य के एक योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इस बात का निर्णय मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की हुई बैठक में लिया गया था. इस निर्णय को लिए जाने के बाद सही एक तरफ जहां तमाम विपक्षी दल सरकार के इस निर्णय पर हमला कर रहे हैं, वही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भी आक्रोशित हैं. सभी इस निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

पटना: राज्य सरकार द्वारा शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल खत्म करने का निर्णय लिए जाने के बाद राज्य भर के युवा अक्रोशित हैं. मंगलवार को कैबिनेट में इस निर्णय को लिए जाने के बाद बुधवार को राज्य के अलग अलग जगहों पर युवाओं ने प्रदर्शन किया और इस निर्णय को वापस लेने की मांग की. इन युवाओं का कहना था कि डोमिसाइल को खत्म करके राज्य सरकार उनके हितों पर आघात कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Teacher Recruitment: शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल समाप्त करने का निर्णय, सरकार के गले की बनी फांस!

सरकार वापस ले निर्णयः धरना प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे युवाओं का यह भी कहना था कि अरसे बाद सरकार द्वारा इतनी बड़ी संख्या में नौकरी देने की पहल की जा रही है. ऐसे में अगर दूसरे राज्यों के युवाओं को भी मौका मिलेगा तो इसका सीधा असर बिहार के युवाओं पर पड़ेगा. इनका यह भी कहना था कि सरकार जल्द से जल्द डोमिसाइल में संशोधन के निर्णय को वापस ले अन्यथा उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा. धरना प्रदर्शन कर रहे इन युवाओं ने राज्य सरकार से डोमिसाइल में संशोधन को वापस लेने की.


डोमिसाइल खत्म करने का विरोध: ज्ञात हो कि शिक्षक भर्ती परीक्षा को अब ओपन फॉर ऑल कर दिया गया है. इस परीक्षा में किसी भी राज्य के एक योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इस बात का निर्णय मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की हुई बैठक में लिया गया था. इस निर्णय को लिए जाने के बाद सही एक तरफ जहां तमाम विपक्षी दल सरकार के इस निर्णय पर हमला कर रहे हैं, वही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भी आक्रोशित हैं. सभी इस निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.