ETV Bharat / state

राजधानी पटना में सर्दी का सितम, लकड़ी के कोयले की बढ़ी मांग - पटना में बढ़ी लकड़ी के कोयले की मांग

पटना में सर्दी का सितम ( Cold Wave In Patna) लगातार जारी है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कड़ाके की ठंड है. वहीं राजधानी पटना में ठंड को लेकर चारकोल की मांग बढ़ने लगी है. लकड़ी के कोयले अब सिर्फ होटल और रेस्टोरेंट में ही नहीं लोगों के घरों में भी पहुंच रहे हैं.

लकड़ी के कोयले की  बढ़ी मांग
लकड़ी के कोयले की बढ़ी मांग
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 12:26 PM IST

पटनाः राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में ठंड का प्रकोप लगातार (Bihar Weather Update) बढ़ता जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि फरवरी में सामान्य से कुछ ज्यादा ही ठंड पड़ने के आसार हैं. ठंड के बढ़ने के साथ-साथ पटना में लकड़ी के कोयले की मांग (Demand Of Charcoal Increase In Patna) भी बढ़ गई है. जिला प्रशासन द्वारा मुख्य चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था तो कर ही रही है, इसके अलावा आम लोग भी लकड़ी या लकड़ी के कोयले से आग जलाकर अपने शरीर को गर्मी पहुंचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Bihar Weather Update: कंपकंपाने वाली असली सर्दी अब शुरू हुई.. बारिश के साथ और बढ़ेगी कनकनी

राजधानी पटना के आर ब्लॉक के पास लकड़ी के कोयले की दुकानों में काफी भीड़ नजर आई. दुकानदार की माने तो होटल और रेस्टोरेंट के अलावा अब लोग अपने घरों में बुजुर्ग व्यक्ति को ठंड से बचाव के लिए भी लकड़ी के कोयले की खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर रिक्शा चालक, ठेला चालक भी किसी तरह से जुगाड़ के सहारे आग जलाकर ठंड को भगाने की कोशिश कर रहे हैं.

दुकानदार की मानें तो पिछले एक-दो हफ्ते से लकड़ी के कोयले की मांग 3 से 4 गुना बढ़ गई है. राजधानी पटना में लकड़ी के कोयला छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा से पहुंच रहा है. छत्तीसगढ़ से सबसे ज्यादा कोयला राजधानी पटना में पहुंचता है. ठंड के दिनों में सामान्य दिनों की तुलना में 10 टन प्रत्येक हफ्ता की खपत होती है.

बता दें कि इमली की लकड़ी से बना कोयला 50 रुपये किलो बिकता है. दुकानदार का कहना है कि पहले की तुलना में कोयले की मांग बढ़ गई है, हालांकि रेट में किस तरह का कोई इजाफा नहीं किया गया है. वहीं ग्राहक अपने परिवार के सदस्यों के राहत के लिए लकड़ी के कोयले खरीद रहे हैं, तो कुछ ग्राहक रेस्टोरेंट में उपयोग के लिए लकड़ी के कोयले लेने पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में ठंड अभी बाकी है... कोहरा और बादल से छाया रहेगा आसमान

वहीं, आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक फरवरी महीने के शुरुआती 3 हफ्ते तक बिहार में रात और दिन का तापमान सामान्य से कम रहेगा. यही नहीं 4 और 5 फरवरी को पूरे राज्य में बारिश के आसार भी हैं. जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है राजधानी पटना में लकड़ी के कोयले की मांग बढ़ती जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में ठंड का प्रकोप लगातार (Bihar Weather Update) बढ़ता जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि फरवरी में सामान्य से कुछ ज्यादा ही ठंड पड़ने के आसार हैं. ठंड के बढ़ने के साथ-साथ पटना में लकड़ी के कोयले की मांग (Demand Of Charcoal Increase In Patna) भी बढ़ गई है. जिला प्रशासन द्वारा मुख्य चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था तो कर ही रही है, इसके अलावा आम लोग भी लकड़ी या लकड़ी के कोयले से आग जलाकर अपने शरीर को गर्मी पहुंचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Bihar Weather Update: कंपकंपाने वाली असली सर्दी अब शुरू हुई.. बारिश के साथ और बढ़ेगी कनकनी

राजधानी पटना के आर ब्लॉक के पास लकड़ी के कोयले की दुकानों में काफी भीड़ नजर आई. दुकानदार की माने तो होटल और रेस्टोरेंट के अलावा अब लोग अपने घरों में बुजुर्ग व्यक्ति को ठंड से बचाव के लिए भी लकड़ी के कोयले की खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर रिक्शा चालक, ठेला चालक भी किसी तरह से जुगाड़ के सहारे आग जलाकर ठंड को भगाने की कोशिश कर रहे हैं.

दुकानदार की मानें तो पिछले एक-दो हफ्ते से लकड़ी के कोयले की मांग 3 से 4 गुना बढ़ गई है. राजधानी पटना में लकड़ी के कोयला छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा से पहुंच रहा है. छत्तीसगढ़ से सबसे ज्यादा कोयला राजधानी पटना में पहुंचता है. ठंड के दिनों में सामान्य दिनों की तुलना में 10 टन प्रत्येक हफ्ता की खपत होती है.

बता दें कि इमली की लकड़ी से बना कोयला 50 रुपये किलो बिकता है. दुकानदार का कहना है कि पहले की तुलना में कोयले की मांग बढ़ गई है, हालांकि रेट में किस तरह का कोई इजाफा नहीं किया गया है. वहीं ग्राहक अपने परिवार के सदस्यों के राहत के लिए लकड़ी के कोयले खरीद रहे हैं, तो कुछ ग्राहक रेस्टोरेंट में उपयोग के लिए लकड़ी के कोयले लेने पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में ठंड अभी बाकी है... कोहरा और बादल से छाया रहेगा आसमान

वहीं, आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक फरवरी महीने के शुरुआती 3 हफ्ते तक बिहार में रात और दिन का तापमान सामान्य से कम रहेगा. यही नहीं 4 और 5 फरवरी को पूरे राज्य में बारिश के आसार भी हैं. जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है राजधानी पटना में लकड़ी के कोयले की मांग बढ़ती जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.